Home » अपने बयान के लिए माफी मांगें मुख्यमंत्री योगी- ब्राह्मण समाज

अपने बयान के लिए माफी मांगें मुख्यमंत्री योगी- ब्राह्मण समाज

by pawan sharma

आगरा। भगवान हनुमान को लेकर पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए बयान को लेकर ब्राह्मण समाज लगातार सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लामबंद दिखाई दे रहा है। रविवार को भी ब्राह्मण समाज के लोगों ने योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर माफी न मांगने पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान से नाराज ब्राह्मण चेतना समिति की ओर से उनकी सद्बुद्धि के लिए यज्ञ व हवन का आयोजन किया। सेंट जॉन्स स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित यज्ञ व हवन में ब्राह्मण समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी ने मिलकर यज्ञ व हवन में आहुति डाली और प्रभु से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।

इस दौरान ब्राह्मण चेतना समिति के अध्यक्ष ओम शर्मा ने अपनी तीखी प्रतिक्रियाए भी दी। उनका कहना था कि भाजपा की ओर से पहले आम जनमानस को हिंदू और मुस्लिम के नाम पर बाटा गया तो अब भाजपा के नुमाइंदे भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी को दलित बताकर यह दर्शा दिया है कि चुनाव के दौरान चुनाव जीतने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है। जबकि साधु संतों को यह बखूबी मालूम है कि किसी भी भगवान की जाति नहीं होती भगवान सभी के होते हैं जो उन्हें मानता है। इस बयान पर योगी आदित्यनाथ को माफी मांगनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Comment