आगरा। बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट ने नगला प्यारे लाल में दौरा किया। इस दौरान एक बैठक भी हुई जिसे संबोधित करते हुए पार्टी शहर अध्यक्ष ने पार्टी की नीतियों को सभी के सामने रखा और दूसरे दलों के लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
नगला प्यारे लाल में जनता को संबोधित करते हुए देवेंद्र चिल्लू ने कहा कि आज देश में नगर निगम से लेकर प्रदेश व केंद्र तक बीजेपी की सरकार है। ये सरकारें दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक के साथ साथ सर्व समाज के रोजगार को छीन कर चंद अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रही हैं। शहर अध्यक्ष का कहना था कि आज आगरा में कारखाने, व्यापार बंद पड़े हैं, इनमें काम करने वाले गरीब मजदूर, दलित पिछड़ा वर्ग के लोग काम धंधा नहीं होने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।
देवेंद्र चिल्लू ने इसके लिए बीजेपी सरकार की पूंजीवादी सोच को ज़िम्मेदार बताते हुए कहा कि आज जनता महसूस कर रही है कि देश में केवल कांग्रेस ही सभी वर्ग को साथ लेकर देश को चला सकती है। आगरा को स्मार्ट सिटी में प्रथम स्थान मिलने पर चुटकी लेते हुए कहा कि आगरा के महापौर शायद जनता को मूर्ख समझने की कोशिश कर रहे हैं। चारो ओर मौत को दावत देते हुए सड़क, गलियों, कॉलोनियों व मोहल्ले में गहरे गड्ढे, कूड़े के ढेर, उफनती सीवर लाइन, कूड़ा कलेक्शन, सीवर लाइन व हाऊस टैक्स घोटाले क्या स्मार्ट सिटी का पुरस्कार देने वाली कमेटी ने यही मापदंड निर्धारित किए हुए थे। ये सिर्फ दिन में आगरा की भोली भाली जनता की आंखों में धूल झोंकने के समान है।
इस दौरान अजय सिंह काजल, बंगाली बाबू एडवोकेट, डॉ रघुवीर सिंह, प्रदीप, नरेंद्र कुमार नीरू, आई डी श्रीवास्तव, जनक राज सिसोदिया, राजू चौधरी, वीरी सिंह, लोहरे राम, जगदीश नेताजी, धनीराम, चौधरी कलुआ राम, विक्की रोहतास मौजूद रहे।