Home » कोरोना से सावधानी बरतने को लेकर रेल मंडल बदली व्यवस्था, एसी कोच में सफ़र करने वाले जरूर पढ़ें ये ख़बर

कोरोना से सावधानी बरतने को लेकर रेल मंडल बदली व्यवस्था, एसी कोच में सफ़र करने वाले जरूर पढ़ें ये ख़बर

by admin

आगरा। कोरोना वायरस के प्रतिदिन सामने आ रहे मामलों को लेकर सरकार के साथ-साथ देश का स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर रखा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोनावायरस को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर रखी है जिसमें भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में ना जाने के साथ-साथ ज्यादा जरूरी होने पर ही सफर करने की हिदायत दी गई है लेकिन ट्रेनों के माध्यम से प्रतिदिन लाखों यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते हैं, ऐसे में कोरोना वायरस जो एक संक्रामक रोग है इसके तेजी से फैलने के चांस ज्यादा रहते हैं। इसीलिए रेलवे विभाग ने भी रेल यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने और रेल यात्री स्वस्थ रहें इसके लिए कवायदें करना शुरू कर दिया है।

आगरा रेल मंडल अपने स्तर से कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजामों को अमल में ला रहा है। लगातार स्टेशनों पर सफाई की जा रही है और ट्रेनों में भी केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। कोरोनावायरस को लेकर रेलवे विभाग ने भी एक विज्ञप्ति जारी कर यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु हर संभव किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी जा रही है जो निम्नवत हैं –

1) वातानुकूलित कोचों में प्रदान किये जाने वाले लिनेन को स्टीम वाश कर सेनेटाइज किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा लिए गये निर्णयानुसार कोरोना वायरस से बचाव हेतु वातानुकूलित कोचों में यात्रियों को कंबल प्रदान नहीं किये जायेंगे। आवश्यकता पड़ने पर यात्रियों को ओढने के लिए अतिरिक्त चादर की सुविधा प्रदान की जाएगी। आगरा मंडल की आगरा छावनी-अहमदाबाद सु.फा. व ग्वालियर-अहमदाबाद सु.फा. एक्सप्रेस गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में यात्रियों की सुविधा हेतु यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है और चंबल एक्सप्रेस एवम् विभिन्न ईन्टरसिटी गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों से परदे भी हटाये जा रहे हैं। यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इस बात का ध्यान रखते हुए वातानुकूलित कोचों का तापमान 25 डिग्री पर स्थिर रखा जाएगा जिससे यात्रियों को कम्बल की आवश्यकता ही न पड़े। विशेष परिस्थिति में यात्री गण अपनी सुविधानुसार यात्रा के दौरान अपने साथ अपना स्वयं का कंबल रख सकते हैं। यह सुरक्षात्मक उपाय यात्रियों के हित को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।

2) आगरा मंडल के अंतर्गत प्राईमरी अनुरक्षित कोचों के प्रवेश द्वार पर लगे हैंडल, टॉयलेट के नल एवं सीट के आस-पास कीटाणु नाशक का प्रयोग कर उच्च स्तरीय सफाई की जा रही है एवं सेनेटाइज किया जा रहा है।

3) यात्रियों को कोरोना वायरस के प्रति जगरुक व उससे बचाव करने के लिए, आगरा मंडल के अंतर्गत प्राईमरी अनुरक्षित गाड़ियों के कोचों में, हिन्दी व अग्रेजी़ भाषीय स्टीकर चिपकाये गये हैं।

रेलवे के उच्च अधिकारियों का कहना है कि आगरा रेल मंडल में भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोरोना से निपटने के लिए सुरक्षा के सारे उपाय किये जा रहे है और यात्रियों को भी कोरोना से निपटने के बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles