Home » BSA मथुरा कॉलेज पर भारी पड़ी चित्रकूट की टीम, जीता टूर्नामेंट

BSA मथुरा कॉलेज पर भारी पड़ी चित्रकूट की टीम, जीता टूर्नामेंट

by admin
Chitrakoot team overshadowed BSA Mathura College, won the tournament

आगरा कॉलेज, आगरा में डॉ० भीमराव आंबेडकर अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल में BSA कॉलेज मथुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। 30 ओवर के खिताबी मुक़ाबले में पूरी टीम 27 ओवर में 118 रन पर आउट हो गयी। पुरु ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। सचिन ने 4 और आशुतोष ने 3 विकेट लिए। जवाब में उतरी चित्रगुप्त की टीम ने सधी हुई शुरुआत की और सचिन के ज़बरदस्त 66 रन के दाम पर 23 ओवरों में 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

सचिन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टूर्नामेंट को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसपी सिटी आगरा विकास कुमार मौजूद रहे और खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। विशेष अतिथि डॉक्टर. अनुराग शुक्ल, प्राचार्य आगरा कॉलेज आगरा उपस्थित रहे जिन्होंने खिलाड़ियों को बधाइयाँ दी और सफल आयोजन के लिए सबकी सराहना की। इसके अलावा संजय चौहान, अंगद यादव, केशव सिंह, प्रदीप प्रकाश, जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

डॉ० अमित रावत खेल संयोजक, आगरा कॉलेज ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन आगरा कॉलेज के शरीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग द्वारा किया गया। इस दौरान आयोजन सचिव रवि शंकर सिंह, समस्त शरीरिक शिक्षा विभाग स्टाफ, डॉ० लोकेन्द्र चौहान, हेमराज चौहान, नितेश शर्मा, एवं धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles