Home » चित्रगुप्त कॉलेज एवं बीएसए कॉलेज भिड़ेंगे फ़ाइनल में, 11 मार्च को होगा मुक़ाबला

चित्रगुप्त कॉलेज एवं बीएसए कॉलेज भिड़ेंगे फ़ाइनल में, 11 मार्च को होगा मुक़ाबला

by admin
Chitragupta College and BSA College will clash in the final, will be contested on March 11

आगरा कॉलेज, आगरा में डॉ० भीमराव अंबेडकर अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के नवें दिन 9 मार्च को पहला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला चित्रगुप्त पीजी कॉलेज और डीएस कॉलेज अलीगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें डीएस कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। चित्रगुप्त कॉलेज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 7 ओवर में 43 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। उसके बाद संभलकर बल्लेबाज़ी करते हुए शशांक के शानदार 48 रन की पारी के दम पर 155 रन बनाने में सफल रही। अवशेष ने 3 विकेट लिए।

जवाब में उतरी डीएस कॉलेज की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी और केवल 12 ओवर में 51 रन पर पूरी टीम आल आउट हो गयी। इस तरह से चित्रगुप्त ने यह मुक़ाबला 104 रनो से जीतकर फ़ाइनल में जगह बनायी। आशुतोष ने 3 विकेट लिए।

दिन का दूसरा सेमीफ़ाइनल जेएलएन एटा और बीएसए मथुरा के बीच खेल गया, जिसमें बीएसए मथुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। शुरुआत अच्छी नहीं रही और आधी टीम मात्र 67 रन पर पवेलियन लौट गयी। ध्रुव की 30 रन की बदौलत 20 ओवरों में 130 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी जेएलएन एटा की टीम का कोई भी खिलाड़ी पिच पर टिक नहीं पाया और एक-एक करके विकेट गिरते रहे और पूरी टीम मात्र 80 रन पर ही सिमट गयी। बीएसए मथुरा ने यह मुक़ाबला 50 रनो से जीत लिया और फ़ाइनल में प्रवेश किया ।अनुज ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। अंकित ने 3 विकेट लिए ।

टूर्नामेंट का आयोजन आगरा कॉलेज के शरीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग द्वारा किया जा रहा है। खेल संयोजक डॉ० अमित रावत ने बताया कि कल 10 मार्च को सिलेक्शन ट्रायल होगा। आज के मैच में आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस दौरान चयनकर्ता डॉ० ख्वाजा निसात हुसैन, आयोजन सचिव रवि शंकर सिंह, समस्त शरीरिक शिक्षा विभाग स्टाफ, डॉ० लोकेन्द्र चौहान, हेमराज चौहान, नितेश शर्मा, एवं धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे। मीडिया समन्वयक डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि फ़ाइनल मुक़ाबला 11 मार्च को चित्रगुप्त पीजी कॉलेज एवं बीएसए कॉलेज, मथुरा खेला जाएगा।

Related Articles