आगरा। आगरा घूमने आए चीनी परिवार के मुखिया की तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में मरीज के साथ पूरे परिवार की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना वायरस का कोई लक्षण नजर नहीं आया। चीनी पर्यटकों की स्क्रीन करने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें हेल्थ कार्ड दिया गया और फिर एम्बुलेन्स से उन्हें होटल छुड़वाया गया।
चीन के शंघाई शहर के 72 साल के बुजुर्ग अपनी पत्नी और बेटी के साथ आगरा ताजमहल घूमने के लिए आए थे। इस दौरान बुजुर्ग पर्यटक को सांस लेने में परेशानी होने पर फतेहाबाद रोड स्थित होटल में ठहरने पहुंचे। चीनी पर्यटक होने और उन्हें सांस लेने में परेशानी की जानकारी होटल संचालक ने स्वास्थ विभाग की हेल्पलाइन नंबर पर दी।
चीनी पर्यटक के बीमार होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम तत्काल हरकत में आई और एंबुलेंस से टीम को होटल भेज दिया गया। स्वास्थ विभाग की टीम तीनों पर्यटकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आई। तीनों को तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों की विशेष टीम ने तीनों की स्क्रीनिंग की तो कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं मिला। बुजुर्ग मरीज को ब्लड प्रेशर की समस्या मिली। इस पर उनको दवा देकर हेल्थ कार्ड दिया गया और उसके बाद एंबुलेंस से तीनों को होटल पहुंचा दिया गया।
जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ.एस के वर्मा ने बताया कि 31 जनवरी को कोलकाता एयरपोर्ट पर ही तीनों की स्क्रीनिंग की गई थी। तबियत बिगड़ने पर यहां भी स्क्रीनिंग की गई लेकिन किसी भी तरह का कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नहीं मिला है। बुजुर्ग को ब्लड प्रेशर की परेशानी मिली है इसके चलते उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें दवा देकर हेल्थ कार्ड दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने चीनी नागरिकों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने चीनी नागरिकों की स्क्रीनिंग के बाद हेल्थ कार्ड जारी करने को कहा है। इसमें नाम, पता और स्क्रीनिंग की रिपोर्ट,हेल्पलाइन नंबर लिखे हुए हैं। इसकी एक कॉपी पर्यटक और दूसरी कॉपी स्वास्थ विभाग के पास जमा रहेगी। पर्यटक को किसी तरह की परेशानी होने पर संबंधित हेल्पलाइन पर जानकारी देना आवश्यक है। चिकित्सकों ने बताया कि शासन से 38 लोगों की सूची स्वास्थ विभाग को मिली है जो पिछले महीने चीन की यात्रा से लौटे हैं। इनमें अधिकांश व्यवसाई हैं, 8 महिलाएं भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने 18 लोगों से बात कर ली है। उनकी सेहत का हाल जाना है। यह लोग पूरी तरह से स्वस्थ है जुकाम खांसी सांस लेने में परेशानी जैसे कोई समस्या होने पर उन्हें तुरंत सूचित करने को कहा गया है
कोरोना वायरस के चलते लोग जागरूक हो रहे हैं। ताजमहल पर अधिकांश विदेशी पर्यटक मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। होटलों में भी काफी एहतियात बरती जा रही है। होटल के रिसेप्शनिस्ट से लेकर अन्य स्टाफ भी मास्क लगाकर ही सेवाएं दे रहे हैं। चीन के पर्यटक को पर नजर रखी जा रही है। आगरा के पर्यटन स्थलों खाकर ताजमहल पर दुनियाभर से सैलानी आते या खासी भीड़ रहती है ऐसे यहां एहतियातन बरतना बहुत जरूरी है।
सीएमओ मुकेश वत्स ने बताया कि चीनी पर्यटक आने पर होटल संचालकों को जानकारी देने को निर्देशित किया गया है। इसी जानकारी पर चीनी पर्यटकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग कराने लाया गया था लेकिन चीनी पर्यटकों में कोरोना वायरस से संबंधित कोई लक्षण नहीं मिला है जिसकी जानकारी शासन को भी दे दी गई है।