Home » झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों ने कैफ़े के स्वादिष्ट भोजन का उठाया आनंद, जमकर किया एन्जॉय

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों ने कैफ़े के स्वादिष्ट भोजन का उठाया आनंद, जमकर किया एन्जॉय

by admin
Children living in slums enjoyed delicious food in the cafe, enjoyed fiercely

Agra. झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले कुछ बच्चे फतेहाबाद रोड स्थित सेफ हाउस कैफे पहुँचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इन बच्चों के लिए यह सपने जैसा था। इन बच्चों ने सेफ हाउस कैफे में जमकर मस्ती की और जो मनचाहा खाना भी खाया, अन्य बच्चों की तरह ही कैफे में एंजॉय कर यह बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए।

मौका था एक समाजसेवी रियाना वासन के जन्मदिवस का। लिफ्ट लाइव्स टुडे की तरफ से रियाना वासन ने सेफ हाउस कैफे में गरीब बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इन बच्चों के साथ उन्होंने केक काटा और लगभग 4 से 5 घंटे जन्मदिवस को सेलिब्रेट किया। इतना ही नहीं इन बच्चों ने भी अन्य बच्चों की तरह ही कैफ़े में मौज मस्ती की मनचाहा खाना भी खाया।

लिफ्ट लाइव टुडे की ओर से इन बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। बच्चों ने पहले रियाना वासन को जन्मदिवस की बधाई देने के लिए जन्मदिन की कविताएं सुनाएं और फिर उसके बाद चित्रकला कंपटीशन में भाग लिया। इन बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं को ड्रॉइंग शीट पर उकेरा। बच्चों की विभिन्न प्रकार की चित्रकारी देखकर समाजसेवी भी काफी उत्साहित नजर आए।

Children living in slums enjoyed delicious food in the cafe, enjoyed fiercely

आपको बताते चलें की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले इन बच्चों को समाज सेवी नरेश पारस शिक्षित बनाने में जुटे हुए हैं। इन बच्चों का भविष्य बन सके और यह बेहतर शिक्षा पा सकें इसके लिए नरेश पाल हर संभव प्रयास करने में जुटे हुए हैं तो वहीं समाजसेवी योग के माध्यम से इन बच्चों को अन्य बच्चों की तरह रहन सहन की जानकारी और उन्हें इस तरह का माहौल देने में भी जुटे हुए हैं। जिससे यह बच्चे भी एक सामान्य जिंदगी जी सकें। आगरा में समाजसेवी नरेश पारश द्वरा 5 साल पहले गरीब बच्चों को पढ़ाने की मुहिम शुरू की जिसमे करीब 200 बच्चे है अब तक शामिल हो चुके हैं।

इस अवसर पर रियाना वासन ने अपील करते हुए कहा उन लोगों को भी आगे आना चाहिए जो लोग अपने जन्मदिन पर हजारों रुपये व्यर्थ में खर्च करते हैं। अगर आपका जन्मदिन है और आपके किसी परिवार में किसी का जन्मदिन है तो उस जन्म दिवस को इन बच्चों के साथ सेलिब्रेट करें।

समाजसेवी रियाना वासन ने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ इन बच्चों को मिले तो इनमें से भी कोई अब्दुलकलाम, अटलबिहारी, नरेंद मोदी जैसी महान विभूति बन सकता है।

Related Articles