Home » कार्यसमिति के इस फैसले से मचा कॉलेज संचालकों में हड़कंप, रद्द हो सकती है मान्यता

कार्यसमिति के इस फैसले से मचा कॉलेज संचालकों में हड़कंप, रद्द हो सकती है मान्यता

by pawan sharma

आगरा। सोमवार को डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस में कार्य परिषद की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें फीस बकायेदारों को लेकर संबंधित कॉलेजों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। पीआरओ डॉ गिरिजा शंकर ने बताया कि लगभग 14 ऐसे कॉलेज है जिन्होंने अभी तक शुल्क नहीं जमा कराया है जबकि यह सभी कॉलेज छात्रों से शुल्क ले चुके हैं। बकायेदारों कॉलेजों के खिलाफ पहली बार इस तरह का कठोर कदम उठाया गया है।

बैठक में इस विषय पर चर्चा करने के बाद कार समिति के अधिकार से कुलपति ने यह निर्णय लिया है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर इन बकायदा कॉलेजों ने आगरा विश्वविद्यालय में शुल्क जमा नहीं कराया तो इन सभी कॉलेजों की मान्यता रद्द कर प्रबंध समिति को भंग कर दिया जाएगा और इन कॉलेजों में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को शुल्क सहित अन्य दूसरे कॉलेजों में स्थानांतरित कर परीक्षा संपन्न करा ली जाएगी।

कुलपति द्वारा लिए गए इस कठोर फैसले के बाद बकायदा कॉलेज के संचालकों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। कुलपति की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुलसचिव के.एन. सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार विश्वेश्वर प्रसाद, प्रोफेसर मीनाक्षी श्रीवास्तव, डॉक्टर सुजाता, पीके सिंह, मोहम्मद अरशद, डॉ बृजेश रावत, अनिल वर्मा, रणवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment