आगरा (16 May 2022 Agra News)। ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बीच आगरा में जश्न। हिंदू संगठन ने बांटी मिठाइयां।
काशी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो गया है। इस सर्वे में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है। इस बात से हिंदू संगठनों में खुशी की लहर है। उत्साहित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने रावली महादेव मंदिर पर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। लड्डू का वितरण किया।
अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र का कहना है कि जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ताओं को पता चला कि ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर शिवलिंग एवं अन्य हिंदू सनातन धर्म के चिन्ह मिले हैं, वैसे ही संगठन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। बृजेश भदोरिया एवं नवनियुक्त कार्यवाहक जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पंडित के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रावली महादेव मंदिर पर बम—बम भोले जय श्री राम के नारे लगाए। श्रद्धालु भी ढोल नगाड़ों के बीच नाचने लगे।#agranews
संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि जिस तरीके से हाईकोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद पर सर्वे किया गया और वहां पर शिवलिंग निकलना, यह हिंदू सनातन धर्म की बहुत बड़ी जीत है। हिंदू महासभा मांग करती है कि जिस तरीके से काशी की मस्जिद का सर्वे कराया गया है। वैसे ही आगरा में तेजोमहालय के कमरों का भी सर्वे कराया जाए। निश्चित तौर पर वहां शिव मंदिर निकलेगा।