फतेहाबाद। ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, अब स्कूलों को उनकी प्रतिभा को निखारने में आगे आना चाहिए, उक्त विचार पूर्व खेल मंत्री उप्र रामसकल गुर्जर ने शनिवार को फतेहाबाद के महावीर जी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर 4 की राज्यस्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये। इस दौरान उन्होंने तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डा. रामनिवास गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की। बाद में पूर्व मंत्री ने खिलाडियों का परिचय भी प्राप्त किया।
प्रदर्शनी मैच में महावीर जी पब्लिक स्कूल फतेहाबाद की टीम ने विद्याज्ञान पब्लिक स्कूल सीतापुर की टीम को हराया। बाद में शुरूआती मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ की टीम ने सैंट फ्रांसिस स्कूल आगरा की टीम को 2-0 से हराया। 4 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 34 जनपदों की करीब 100 टीमें हिस्सा लेंगी। अभी तक टीमों का आना जारी है। कार्यक्रम से पूर्व स्कूली बच्चों ने स्वागत गान, मां सरस्वती की वंदना सहित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। फतेहाबाद के महावीर जी पब्लिक स्कूल में होने वाली इस प्रतियोगिता में सीबीएसई के 34 जनपदों के स्कूल अपनी अंडर 17 व अंडर 19 की टीमों को लेकर आये है तथा बॉलीबॉल की बालक वर्ग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 15 अक्टूबर 2019 तक होगा।
इस अवसर पर राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, आशीष शर्मा, चेयरमेन आशा देवी चक, श्यामवीर गुर्जर, सौरभ शर्मा, सुरेश जरारी, शमसाद अली, राकेश चौहान आदि थे।