Home » CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि, देखें पूरा शेड्यूल

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि, देखें पूरा शेड्यूल

by admin
CBSE has released the 10th and 12th exam dates, see the complete schedule

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने  कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के लिए सीबीएसई टर्म-2 की डेट शीट 2021-22 जारी कर दी है। सीबीएसई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। सीबीएसई के टाइम-टेबल के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं इस बार एक ही शिफ्ट में आयोजित की जा रही है।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं। इन सब राज्यों के चुनाव परिणाम भी आ चुके हैं। अब परीक्षा का समय आ गया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी करने के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए टर्म 2 की डेटशीट (परीक्षा शेड्यूल) भी जारी कर दी है। जो छात्र टर्म 2 एग्‍जाम में शामिल होने जा रहे हैं, वे फौरन सब्‍जेक्‍ट वाइस डेटशीट चेक करें। बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं 05 मई से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित की  जाएंगी।

Related Articles