Home » Bisleri कंपनी के एमडी सहित 14 लोगों के ख़िलाफ़ आगरा में मुक़दमा दर्ज़

Bisleri कंपनी के एमडी सहित 14 लोगों के ख़िलाफ़ आगरा में मुक़दमा दर्ज़

by admin
Case filed in Agra against 14 people including MD of Bisleri Company

आगरा के एक डिस्ट्रीब्यूटर ने विश्व विख्यात बिसलेरी कंपनी के खिलाफ थाना एत्माद्दौला में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। डिस्ट्रीब्यूटर ने बिसलेरी कंपनी के एमडी सहित 14 लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने पीड़ित डिस्ट्रीब्यूटर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

पीड़ित देवरी रोड कौलक्खा निवासी गिरीश चंद्रा ने दर्ज कराए मुकदमे में लिखा है कि वो वर्ष 2019 से बिस्लरी इंटरनेशनल के शाहदरा क्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूटर हैं जिसके तहत वो शाहदरा चुंगी, रामबाग, जीवनी मंडी, कुबेरपुर आदि का क्षेत्र देखते हैं। गिरीश चंद्रा का आरोप है कि कंपनी के खाते में चार लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। उन्हें माल मंगाना था मगर कंपनी की ओर से यह माल नहीं भेजा गया। रुपया भी हड़प लिया। इसके बाद दो नए डिस्ट्रीब्यूटर खोल दिए। इसके लिए पूर्व में कोई नोटिस नहीं दिया और सभी भुगतान भी नहीं किए गए। 

Case filed in Agra against 14 people including MD of Bisleri Company

पीड़ित गिरीश चंद्रा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उन्होंने 25 अप्रैल को आगरा में कंपनी मैनेजर से फोन कर सारी घटना की जानकारी दी लेकिन इस पर भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया बल्कि कहा कि तुम्हारी सप्लाई रोक दी गयी है। इसका उन्होंने कारण पूछा लेकिन मैनेजर ने उन्हें कोई भी कारण नहीं बताया। जब उन्होंने माल के लिए जो रकम जमा की थी। वह रकम मांगी तो मैनेजर ने कहा कि एक रुपया भी नहीं मिलेगा। तुम्हारा कोई हिसाब बाकी नहीं है। 

उन्होंने बताया कि आगरा के मैनेजर से इस तरह की अभद्रता किए जाने और पूरी घटना की जानकारी देने के लिए कंपनी के एमडी को अप्रैल और मई में नोटिस देकर अवगत कराया लेकिन वहाँ से भी कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने एत्माद्दौला थाने में कंपनी के एमडी सहित डायरेक्टर जैनाव चौहान, जयंती चौहान, राजेंद्र कुमार गर्ग, अंजना घोष, पराग बंगाली, कादिर खान, अन्य मुकेश अग्रवाल, चंदर गुप्ता, नवनीत गुप्ता, अक्षय कुलश्रेष्ठ, सैन्की अग्रवाल और अमन गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Related Articles