आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र के चिल्ली पाड़ा मोहल्ले में विवाहित युवती वर्षा रघुवंशी की मौत के बाद हुए बवाल के मामले में आगरा पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। इसमें एक मुकदमा पुलिस की ओर से लगभग 2 दर्जन से अधिक अज्ञात के खिलाफ लिखा गया है जबकि दूसरा मुकदमा दुकानों में तोड़फोड़ किए जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित, क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत और 12 अज्ञात के खिलाफ बवाल, डकैती और तोड़फोड़ की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि चिल्ली पाड़ा में विवाहित वर्षा रघुवंशी की शुक्रवार शाम मौत हो गई थी। मृतका के भाई दुष्यंत के साथ भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर पहुंचे थे। इसके बाद बवाल हो गया था। बाजार में पथराव और फायरिंग की सूचना आई थी। इस दौरान सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार भी मौके पर मौजूद थे। तब पुलिस ने भागकर जान बचाई थी। इसके बाद सभी जिलों की पुलिस फोर्स बुला ली गई थी और शांति कायम की गई थी।
इस घटना में एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में तोड़फोड़ करते हुए भाजयुमो के पदाधिकारी कैद हुए थे। जिन दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी उसमें से एक दुकानदार अमान बेग से मिली तहरीर पर भाजयुमो महानगर अध्यक्ष और क्षेत्रीय मंत्री के खिलाफ डकैती में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है।
वहीं तीसरा मुकदमा मृतका के भाई दुश्मन की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में पति फईम सहित पांच को नामजद किया गया था। पुलिस ने पति, ससुर और देवर को जेल भेज दिया है।
इस मामले में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि जो भी वीडियो वायरल हो रहे हैं, उसकी जांच की जा रही है। वीडियो में आरोपियों को चिन्हित कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।