आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को एक जन आंदोलन के रूप में खड़ा किया गया है जिसे हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो। एक बार फिर महात्मा गांधी की डेढ़ सौ वी जयंती के अवसर पर पूरे देश में स्वच्छता की महा अभियान की शुरुआत की जा रही है। जहां यह को इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक बनाया जा रहा है तो गंदगी फैलाने वाले लोगों पर संबंधित विभाग शिकंजा भी कसा है।
ऐसा ही नजारा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के माध्यम से रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान कुल 22 लोगों पर कार्यवाही की गई जिसमें 11 रेलयात्री ऐसे थे जो रेलवे परिसर में गंदगी फैला रहे थे, 07 व्यक्तियों को नो पार्किंग में वाहन खड़ा किये हुए पकड़ा तथा 04 व्यक्तियों को अनाधिकृत रूप से ACP करते पकड़ा गया। इस अभियान के दौरान पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ
रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय द्वारा दंडित कराया गया।
रेलवे और आरपीएफ आगरा कैंट के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान अब लगातार चलेगा और गंदगी फैलाने वाह रेलवे के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जिससे लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो सके।