Home » टीटीजेड के साथ इन विषयों पर हुई खुलकर चर्चा

टीटीजेड के साथ इन विषयों पर हुई खुलकर चर्चा

by admin

आगरा के कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त के मोहन राव के साथ मंडल भर के प्रशासनिक अमले के अधिकारियों की मौजूदगी में टीटीजेड से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया। तकरीबन 2 घंटे की इस बैठक में अधिकारियों ने आगरा सहित मंडल भर में टीटीजेड के दिशा निर्देशों के अनुरूप होने वाले कार्य और उनकी स्थिति को जाना। साथ ही साथ मोहब्बत की नगरी आगरा में विश्वदायीं स्मारक ताजमहल को संरक्षित रखने के साथ-साथ आगरा में उद्योगों को स्थापित किया जाए। आगरा का युवा बेरोजगार ना हो और आगरा में पर्यटन को बढ़ावा मिले। इसके चलते अधिकारियों ने आगरा के समाजसेवियों, व्यवसाइयों और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक भी की।

इस बैठक में बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और व्यवसाइयों ने आगरा में ताजमहल को संरक्षित रखने के साथ-साथ आगरा में बेरोजगारी रोके जाने और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अपने खुलकर विचार रखें। अधिकारियों का कहना था कि इस बात पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है कि ताजमहल को सबसे ज्यादा खतरा किससे है और आगरा में कौन सा ऐसा उद्योगों को स्थापित किया जाए जिससे ताजमहल को पर्यावरण का खतरा ना हो और आगरा में उद्योगों के जरिए युवा बेरोजगार ना हो।

अधिकारियों का मानना है कि व्यवसाइयों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों की राय आने के बाद अब इस पर जल्द काम शुरू होगा और आगरा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ताजमहल संरक्षित होगा और आगरा में बेरोजगारी को भी रोका जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Comment