Home » ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से जुड़े कारोबारियों ने आगरा प्रशासन से की नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की मांग

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से जुड़े कारोबारियों ने आगरा प्रशासन से की नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की मांग

by admin
Businessmen associated with the Transport Association demanded the Agra administration to set up a new transport city

आगरा। ‘आगरा की सभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अब अपने हक की लड़ाई मिलकर लड़ेगी। ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्टिंग का विरोध किया जाएगा’ यह निर्णय सभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की हुई संयुक्त बैठक में लिया गया।

आगरा महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के फ्रीगंज स्थित कार्यालय पर आज हुई बैठक में आगरा गुड्स केरियर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश शर्मा, आगरा पब्लिक केरियर एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र गुप्ता, आगरा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजपाल यादव, आगरा रिटेल ट्रक ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष सरदार चरणजीत सिंह, मिनी ट्रक पब्लिक केरियर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतीश राघव इन सभी ने भाग लिया। सभी ने मिलकर यह निर्णय लिया कि ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्टिंग का विरोध किया जाएगा। मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि इसके लिए एक संघर्ष समिति गठित की जाएगी जो ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के हेतु की लड़ाई लड़ेगी।

अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि प्रशासन कारोबारियों को शिफ़्ट तो करना चाहता है लेकिन वह पहले सभी के लिए जगह उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में मात्र 28 भूखंड है जबकि ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की संख्या लगभग 300 के पार है।

दीपक शर्मा ने बताया कि ऐसी स्थिति में सभी कारोबारियों को एक साथ कैसे समायोजित किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस शहर से बाहर एक नया ट्रांसपोर्ट नगर बना कर दें। वहां पर जगह आवंटित करें।

देवेंद्र गुप्ता और राजपाल यादव ने बताया कि जल्द ही एक संघर्ष समिति का गठन कर प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसका सभी एसोसिएशन ने समर्थन किया।

बैठक में मुख्य रूप से सरदार चरणजीत सिंह, हुकुम सिंह, रवि गोयल, चरण कमल सिंह, नरेश वर्मा, रतीश राघव, हरेंद्र कौशिक, शिव दर्शन सिंह, रूपेंद्र सिंह, संजय यादव, सुनील बंसल, राघव तिवारी, रोहित कात्याल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles