Home » दबंगों ने खुलेआम पिता-पुत्र को गोली मार उतारा मौत के घाट, गाँव बना छावनी

दबंगों ने खुलेआम पिता-पुत्र को गोली मार उतारा मौत के घाट, गाँव बना छावनी

by admin
Bullies openly shoot father and son to death, village becomes cantonment

Agra. थाना बासौनी क्षेत्र के गांव गुर्जा शिवलाल में दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में फायरिंग हुए जिसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल पिता-पुत्र को अस्पताल भेजा गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तो वहीं आरोपी अपना घर छोड़कर फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। गाली गलौज के साथ शुरू हुआ विवाद लड़ाई झगड़े में बदल गया। देखते ही देखते दबंग पक्ष ने पिता-पुत्र को गोली मार दी। गोली चलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने को भागने लगे। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां आगरा पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है तो वहीं इस घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए हैं।

घटना की जानकारी होने पर एसपी पूर्वी बैंकट अशोक मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी की। उन्होंने बताया कि दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग की थी जिसमें पिता-पुत्र घायल हुए थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद अभियुक्तों की धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles