Home » यूथ कराटे स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ब्रूसली ओपन कप कराटे चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

यूथ कराटे स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ब्रूसली ओपन कप कराटे चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

by admin
Brussels Open Cup Karate Championship organized by Youth Karate Sports Federation of India

Agra. यूथ कराटे स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से ताजमहल स्थित क्रांतिकारी वासुदेव गुप्ता इंटर कॉलेज में तीसरी ब्रूसली ओपन कप कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में बॉलीवुड सीरियल कलाकार दीपक गोला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इन्होंने यूथ कराटे स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से आयोजित थर्ड ब्रूसली ओपन कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ किया और इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

बॉलीवुड कलाकार दीपक बोला अभी तक लगभग 300 से अधिक सीरियल और फिल्म में काम कर चुके हैं। इस समय सोनी और लाइफ ओके चैनल पर उनके कई सीरियल प्रसारित हो रहे हैं। हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल कर रहे हैं। इस सीरियल से उन्हें काफी प्रशंसा मिली है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी वह और भी सीरियल कर रहे हैं। सोनी का एक रिश्ता साझेदारी का और कलर्स का लागी तुझसे लगन सीरियल में भी वो काम कर रहे हैं।

ब्रूसली ओपन कप कराटे चैंपियनशिप मैं कई जिलों की टीमों और खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता कई चरणों में पूरी कराई गयी। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। ब्रूस ली कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ कराटे के छोटे खिलाड़ियों की प्रतियोगिता कराकर किया गया।

कराटे किड टेक्निकल डायरेक्टर विष्णु मिश्रा का कहना है कि इस प्रतियोगिता को हर वर्ष कराया जाता है। पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण यह प्रतियोगिता नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार से इस प्रतियोगिता को कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों की फिटनेस को बरकरार रखना है। इस समय खिलाड़ी और बच्चे ऑनलाइन मोबाइल गेम्स पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जिनसे उनका शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार का विकास नहीं हो पा रहा है। बच्चों और खिलाड़ियों में मानसिक विकास हो और वह शारीरिक रूप से मजबूत बने, इसलिए यह प्रतियोगिता कराई जा रही है।

Related Articles