अलकायदा के अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े दो आतंकियों को रविवार को लखनऊ के काकोरी से गिरफ्तार किया गया था।उन दो आतंकियों को न्यायालय के आदेश के अनुसार 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। दरअसल यह एक बेहद गंभीर मुद्दा है। इसी बात को कहते हुए उत्तर प्रदेश के नवागत डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा “अल-कायदा एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूह है।बहरहाल गिरफ्तार लोगों को रिमांड पर भेज दिया गया है। हम पूछताछ के जरिए और जानकारी जुटाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमें सतर्क रहने की जरूरत है।”
वहीं उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि लखनऊ में पकड़े गए दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां कोर्ट से लखनऊ पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी जिस पर कोर्ट ने मोहर लगा दी है और आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड में रखने की इजाजत दे दी है। साथ ही बताया कि पुलिस रिमांड स्वीकृत होने के बाद आरोपियों से 14 दिन की रिमांड में गहन पूछताछ की जाएगी।
बता दें रविवार को उत्तर प्रदेश ATS ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें एक आतंकी को काकोरी थाना क्षेत्र से और दूसरे को मड़ियाहूं थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों और उनके साथियों की 15 अगस्त से पहले लखनऊ या उसके आसपास के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में विस्फोट करने की मंशा थी।गौरतलब है कि एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया था कि एटीएस द्वारा बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया है। यह पकड़े गए आतंकवादी अलकायदा समर्थित अंसार गजवत-उल -हिंद से जुड़े हैं। बता दें आरोपियों के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।