Home » आगरा : बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी पाने वाले 24 लोगों के ख़िलाफ़ हुआ मुक़दमा दर्ज़

आगरा : बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी पाने वाले 24 लोगों के ख़िलाफ़ हुआ मुक़दमा दर्ज़

by admin
Agra University's PhD entrance exam date announced, admit cards will be available from this day

आगरा। अनामिका प्रकरण के बाद से फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाले फर्जी शिक्षकों पर कार्यवाही का शिकंजा कस गया है। आगरा में भी B.Ed की फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले 24 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह सभी शिक्षक आगरा के प्राथमिक विद्यालयों में सालों से नौकरी कर रहे थे। इन्होंने नौकरी पाने के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सत्र 2004-5 की बीएड की फर्जी डिग्री लगाई थी। इन सभी के खिलाफ आगरा बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।

मुकदमे की तहरीर में यह लिखा गया है कि एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने 28 जून 2019 को 3637 फर्जी अभ्यर्थी, 1084 टेंपर्ड अभ्यर्थी, 45 डुप्लीकेट अभ्यर्थियों की सूची आगरा विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की थी। अखबारों के माध्यम से नोटिस देते हुए इन अभ्यर्थियों से 15 दिन में ऑनलाइन रजिस्टर्ड डाक द्वारा उनका पक्ष मांगा गया था। इनमें से सिर्फ 814 ने ही अपना पक्ष भेजा, बाकी 2823 अभ्यर्थियों ने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे अभ्यर्थियों को आगरा विश्वविद्यालय ने फर्जी घोषित कर दिया था। इनमें से 24 अभ्यर्थी आगरा के हैं। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में एसआईटी ने B.Ed में हुए फर्जीवाड़े की जांच की थी। जनवरी 2020 में जांच में फर्जी पाए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई हार्ड और सॉफ्ट कॉपी बीएसए को आरोपित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई को लिखा था। इन सभी फर्जी b.ed वाले 24 शिक्षकों की 15 मई 2020 में सेवा समाप्त कर दी गई थी।

इन शिक्षकों के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ मुक़दमा –

  • हरीचंद, स्कूल नगला गढ़ीमा, ब्लॉक अछनेरा
  • चंदन सिंह, स्कूल नगला साथा ब्लॉक अछनेरा
  • सुधा, स्कूल बल्हेेरा ब्लॉक अकोला
  • कविता गौतम, स्कूल नगला अक्खे ब्लॉक बिचपुरी शाहगंज
  • रेनू कुमारी, स्कूल स्वामी ब्लॉक बिचपुरी
  • निशिकांत, स्कूल लड़ामदा ब्लॉक बिचपुरी
  • गीता, स्कूल लड़ामदा ब्लॉक बिचपुरी
  • अश्विनी कुमार यादव, स्कूल भोगपुरा ब्लॉक फतेहाबाद
  • सुरेखा, स्कूल कराही, फतेहपुरसीकरी
  • योगेंद्र कुमार, स्कूल गढ़ी प्रतापपुरा ब्लॉक जैतपुर
  • धर्मेश कुमार सिंह,स्कूल महुआ जैतपुर कलां
  • अरुण कुमार,स्कूल रहनकलां रोड खंदौली
  • राम किशोर, स्कूल सेमरा ब्लॉक खंदौली
  • प्रमोद कुमार,स्कूल महुआखेड़ा ब्लॉक खेरागढ़
  • आकांक्षा कुमारी, स्कूल गढ़ी ताल ब्लॉक खेरागढ़
  • चेतन शर्मा,स्कूल राटौटी ब्लॉक पिनाहट
  • कमल वर्मा, स्कूल कुकथरी ब्लॉक पिनाहट
  • शैलेंद्र कुमार, स्कूल पिनाहट ब्लॉक
  • योगेंद्र सिंह, स्कूल नौहारिका ब्लॉक सैंया
  • सरिता कुमारी, स्कूल नगला धना ब्लॉक तेहरा सैंया
  • चंद्र शेखर,स्कूल पहचान ब्लॉक शमसाबाद
  • दलवीर, स्कूल बड़ोबरा खुर्द ब्लॉक शमसाबाद
  • पूनम कुमारी, स्कूल शंकरपुर ब्लॉक द्वारी शमसाबाद
  • विजय कुमारी, स्कूल कौलारा कला ब्लॉक शमसाबाद

Related Articles