Home » आगरा से बेल्जियम तक लहराया BOI का परचम, 38 साल की सेवा के बाद रिटायर हुए एचसी मंगल

आगरा से बेल्जियम तक लहराया BOI का परचम, 38 साल की सेवा के बाद रिटायर हुए एचसी मंगल

by admin
BOI hoisted from Agra to Belgium, HC Mangal retired after 38 years of service

आगरा। बैंक ऑफ इंडिया आगरा अंचल के प्रमुख हरेश चंद मंगल बैंक ऑफ इंडिया को 38 साल तक अनवरत सेवाएं देकर मंगलवार को रिटायर हो गए। इस उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित होटल सेवन हिल्स में किया गया।

वक्ताओं ने बताया कि किस तरह आगरा में बतौर लिपिक अपना करियर शुरू करने वाले एचसी मंगल को उनकी प्रतिभा की बदौलत बैंक की बेल्जियम शाखा का प्रमुख बनाया गया। चार साल तक इंटरनेशनल बैंकिंग में अपनी काबलियत दिखा कर वे वापस भारत लौट आए।

सन 1983 में बैंक ऑफ इंडिया से अपना प्रोफेशनल जीवन शुरू करने वाले युवा एच सी मंगल ने ड्यूटी के पहले दिन से ही लोगों को अपने व्यवहार का कायल बना दिया। दस साल तक लिपिकीय वर्ग में रहते हुए बैंक के लिए कई बेहतरीन कार्य किए। उसके बाद सन 1993 में वे ऑफिसर केडर में प्रोन्नत किए गए। जिस समय कमला नगर में बैंकों में जबरदस्त प्रतिस्पर्द्धा चल रही थी, उस समय बैंक ऑफ इंडिया ने उनको शाखा प्रबंधक बना कर भेजा। यहां अपनी काबलियत के दम पर बैंक को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। बैंक के कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि की।

उनके इस कार्यकाल की उपलब्धियों के कारण उनका चयन इंटरनेशनल बैंकिंग के लिए हुआ। वहां भी बीओआई का परचम चार साल तक लहराया। उसके बाद प्रोन्नत होकर भोपाल अंचल के प्रमुख बनाए गए। करियर के आखिरी दिनों में उनकी पोस्टिंग वहीं हुई जहां से उनका करियर शुरू हुआ। यहां भी अल्प अवधि के कार्यकाल में उन्होंने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बैंक को हर क्षेत्र में आगे पहुंचाया।

उनकी रिटायरमेंट पार्टी में स्टाफ सदस्यों ने उनके साथ बिताए क्षणों को यादगार कहा। उनसे सीखे हुए पाठ को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नवागत आंचलिक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार राव, उप आंचलिक प्रबंधक संजय टंडन, अजय श्रीवास्तव, अजय भानु और शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

Related Articles