Home » महंगाई का झटका : कमर्शियल सिलेंडरों के बढ़े दाम, पार्टी-दावत पर पड़ेगा असर

महंगाई का झटका : कमर्शियल सिलेंडरों के बढ़े दाम, पार्टी-दावत पर पड़ेगा असर

by admin
Inflation shock: Increased prices of commercial cylinders, will affect party-feast

आगरा। नयी साल शुरू होने के एक माह पहले सरकार ने एक बार फिर कमर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाकर महंगाई का झटका दिया है। कमर्शियल सिलेंडर पर लगभग 101 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। बढ़े हुए दाम आज 1 दिसंबर से ही लागू हो जाएंगे कमर्शियल सिलेंडर और महंगे होने से रेस्टोरेंट, होटल, हलवाई आदि जगहों पर पार्टी-दावत से लेकर खाने पीने के सामान महंगे हो सकते हैं।

कोरोना महामारी काल के दौरान पिछले एक डेढ़ साल में महंगाई काफी तेजी से बढ़ी है। पेट्रोल-डीजल से लेकर सिलेंडर के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है तो वहीँ सब्जियों के बढ़े दामों ने भी आम परिवार का बजट बिगाड़ रखा है। स्थिति ऐसी हो गई है कि अब लोगों की निगाह हर महीने की 1 तारीख पर टिक जाती है कि कौन तेल और सिलेंडर के दामों में कितनी बढ़ोतरी हो रही है।

केंद्र सरकार ने 1 दिसंबर से घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन रेस्टोरेंट, होटल, हलवाई और शादी ब्याह में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। 101 रुपए बढऩे के साथ ही अब 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2116 रुपए हो जाएंगे। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी स्थिर हैं। वर्तमान में यह घरेलू गैस सिलेंडर 903.50 का आ रहा है।

Related Articles