Agra. देह व्यापार की सूचना पर बीती रात पुलिस ने एक रिसॉर्ट में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से दो विदेशी युवतियों के साथ पांच युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस विदेशी युवतियों से पूछताछ कर रही है तो वहीं आरोपियों के खिलाफ थाना ताजगंज में कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
मामला थाना ताजगंज के शिल्पग्राम स्थित शुभ रिसॉर्ट का है। गुरुवार रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया तो पुलिस के भी होश उड़ गए। रिसोर्ट में आपत्तिजनक सामग्री के साथ दो युवती और पांच युवकों को पकड़ लिया जिसमें एक साल से देह व्यापार में शामिल भीमा भी शामिल है। होटल शुभम रिसॉर्ट राकेश अग्रवाल का है। वह समाजवादी पार्टी व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं।
उज्बेकिस्तान की है युवती-
देह व्यापार के दौरान पकड़ी गई विदेशी युवतियां उज्बेकिस्तान की बताई जा रही हैं। पुलिस इन युवतियों के देह व्यापार में आने की जांच पड़ताल कर रही है, साथ ही उनके पासपोर्ट और अन्य आईडी को चेक कर रही है जिससे व्यापार के विदेशी कनेक्शन को खुला जा सके।
पकड़ में आया भीमा-
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान देह व्यापार में शामिल और एक साल से फरार एजेंट भीमा को भी गिरफ्तार किया है। भीमा देसी विदेशी युवतियों को ठेके पर लाकर यहां रुकवाया करता था और देह व्यापार को अंजाम देता था। कुछ वर्ष पहले जब देह व्यापार में एक रोशनी महिला का नाम सामने आया था, उस समय भीमा भी सुर्खियों में रहा था।
पहले भी हुई भीमा पर कार्यवाही-
इससे पहले जब एजेंट भीमा पुलिस के गिरफ्त में आया था तो ताजगंज के तत्कालीन इंस्पेक्टर ने उससे चरस बरामद की थी। उस समय जब उसकी जांच पड़ताल उसके फोन खंगाला गया तो पुलिस के भी होश उड़ गए थे। भीमा के मोबाइल में 500 से अधिक विदेशी विदेशी युवतियों के नंबर मिले थे जिसमें घरेलू महिलाएं कॉलेज गर्ल और यहां तक कि विदेशी लड़कियां उसके संपर्क में थे और उनकी अश्लील फोटो उसके मोबाइल में थी।
सफेद पॉश के संरक्षण में चल रहा है देह व्यापार-
बीती रात होटल शुभ रिसोर्ट पर देह व्यापार की सूचना पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वह रिसॉर्ट सपा नेता राकेश अग्रवाल का है। इससे पहले भी पुलिस ने एक होटल पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया था। वह होटल भाजपा नेता का बताया गया था। वहां से भी लगभग 12 जोड़ों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया था।
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि होटल शुभ रिसोर्ट पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यहां देह व्यापार चल रहा था। मौके से दो विदेशी युवतियों और पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है। विदेशी युवतियां उज्बेकिस्तान की है जो बिना वीजा के आगरा में रह रही थी। होटल में देह व्यापार की सूचना मिली थी। पकड़े गए लोगों में पूर्व में देह व्यापार में शामिल रहे एजेंट भीमा भी शामिल है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी राकेश अग्रवाल, उसका साथी चिराग और सुहाग भाग निकले। पुलिस जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9