Home » बेटिकट यात्रा करने पर रेलवे ने काटा दो कुत्तों का चालान, जाने पूरा मामला

बेटिकट यात्रा करने पर रेलवे ने काटा दो कुत्तों का चालान, जाने पूरा मामला

by admin

आगरा। रेलवे प्लेटफॉर्म पर इंसानों का चालान तो अक्सर देखा जाता है लेकिन अगर रेलवे द्वारा किसी कुत्ते का चालान काटा जाये, तो इस पर यकीन करने से पहले कई सवाल दिमाग में आते हैं। लेकिन यह सच है और ऐसा ही एक मामला आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। जहाँ पर टीटी ने ट्रेन से दो कुत्तों को उतारा और बिना टिकट रेल सफ़र करने पर उनके मालिक को चालान थमा दिया।

लश्कर तैयबा की ओर से मथुरा और आगरा में बम्ब ब्लास्ट की धमकी दी गयी थी जिसके बाद से ट्रेनों में संघन चेकिंग चल रही है। इस चेकिंग के दौरान आगरा कैंट स्टेशन पर कोसीकलां आगरा पैसेंजर गाड़ी सुबह करीब 10.30 बजे रुकी थी। ट्रेन में चेकिंग की गई तो देखा गया कि एक परिवार अपने साथ दो पालतू कुत्तों के साथ सफर कर रहा है। इस पर टिकट निरीक्षक ने कुत्ते की बुकिंग रसीद मांगी लेकिन कुत्ते के मालिक पर किसी तरह का टिकट या बुकिंग रसीद नहीं मिली। जिसके बाद टिकट निरीक्षक ने प्रति कुत्ते 255 रूपए के हिसाब से कुत्तों का चालान कर दिया। मालिक ने जब चालान का जुर्माना भरा उसके बाद ही आरपीएफ और रेलवे अधिकारियोन नेे परिवार को कुत्ते के साथ जाने दिया।
लेकिन ट्रेन में सफ़र करने के लिए कुत्तो का चालान होने की चर्चा पूरे दिन स्टेशन पर चलती रही।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में पशुओं को लाने ले जाने की व्यवस्था है। पार्सल बुकिंग की तरह ही पशुओं की बुकिंग होती है और उसी के बाद ही पशूओं को ट्रेन के माध्यम से ले जा सकते है।

Related Articles

Leave a Comment