Home » Agra VIP रूट पर सभी पेट्रोल पंप कराए जा रहे हैं खाली, बंद करने के मिले निर्देश

Agra VIP रूट पर सभी पेट्रोल पंप कराए जा रहे हैं खाली, बंद करने के मिले निर्देश

by admin

आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज विजिट को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात कर रखे हैं। पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से उनकी सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर हजारों सुरक्षाकर्मी खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक के 15 किलोमीटर के रूट पर तैनात होंगे तो वहीं प्रशासन आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल तक के वीआईपी रूट पर जितने भी पेट्रोल पम्प है उन्हें सुरक्षा के मद्देनजर खाली कराया जा रहा है। इतना ही नहीं प्रशासन ने इन्हें शाम से बंद करने के भी निर्देश दिए हैं।

आपको बताते चलें कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज विजिट को लेकर प्रशासन कोई भी कोताही बरतना नहीं चाहता है, इसलिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं इसलिए खेरिया से ताजमहल तक वीआईपी रूट पर और उससे सटे तकरीबन आधा दर्जन से अधिक पेट्रोल पंप को सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।

पेट्रोल पंप स्वामियों का कहना था कि जिला प्रशासन की ओर से उनको आदेश मिला है कि वो अपने पेट्रोल का स्टॉक पंप से खत्म कर दें। इसी आदेश के बाद वो पेट्रोल पंप से पेट्रोल का स्टॉक खत्म कर रहे हैं और उसे पेट्रोल के टैंकर में भरवाया जा रहा है इतना ही नहीं शाम से पेट्रोल पंप को भी बंद करने के निर्देश मिले हैं। पेट्रोल पंप स्वामियों का कहना है कि अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताज विजिट की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने यह फैसला लिया है। जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति ताज का दीदार करके आगरा से रवाना हो जाएंगे वैसे ही पेट्रोल पंप खोल दिए जाएंगे।

Related Articles