Home » खूनी गैंगवार : कुत्तों और बंदरों के बीच लड़ाई में अब तक 100 से अधिक पिल्लों की हो चुकी है मौत

खूनी गैंगवार : कुत्तों और बंदरों के बीच लड़ाई में अब तक 100 से अधिक पिल्लों की हो चुकी है मौत

by admin
Bloody Gang War: More than 100 puppies have died so far in a fight between dogs and monkeys

अभी तक आपने इंसानों के गैंगवार के किस्से बहुत सुने होंगे लेकिन जानवरों के बीच एक गैंगवार और खूनी संघर्ष की एक घटना इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह गैंगवार कुत्तों और बंदरों के बीच में हुई है। दोनों जानवरों के बीच चल रहे खूनी संघर्ष में बंदरों ने अब तक 100 से अधिक पिल्लों की हत्या कर दी है। हैरानी की बात यह है कि तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक बंदरों और कुत्ते के बीच यह गैंगवार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंदर और कुत्ते के बीच यह गैंगवार की घटना महाराष्ट्र के बीड़ जिले में स्थित मजलगांव के लावूल गांव की है। जानकारी के मुताबिक बंदरों और कुत्तों के बीच यह खूनी जंग पिछले 3 महीने से चल रही है। कभी कुत्ते बंदरों पर हमला कर देते हैं तो कभी बंदर कुत्ता पर हमला कर देते हैं। इस गैंगवार में सबसे ज्यादा नुकसान कुत्तों का हो रहा है क्योंकि बंदरों के चंगुल में कोई छोटा कुत्ता या पिल्ला फंस जाता है तो बंदर उसकी जान लेकर ही छोड़ते हैं। जांच में सामने आया है कि बंदर पिल्लों को किसी ऊंचे पेड़ या इमारत पर चढ़ जाते हैं और उसे इतनी जोर से नीचे पटकते हैं कि उसकी जान चली जाती है।

पिछले 3 महीने से कुत्तों और बंदरों के बीच चल रही इस गैंगवार को लेकर स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। उन्होंने कई बार बंदरों और कुत्तों के झुंड को भगाने का प्रयास किया है लेकिन यह गैंगवार बंद होने का नाम नहीं ले रही है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर लंगूर की मदद से कुछ बंदरों को भगाया है। कुत्तों को भी पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन उनकी संख्या इतनी ज्यादा है कि इस कोशिश में कई लोग घायल भी हो चुके हैं।

Related Articles