Home » जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष, पुलिस फोर्स मौके पर, आरोपियों की पकड़ को दबिश जारी

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष, पुलिस फोर्स मौके पर, आरोपियों की पकड़ को दबिश जारी

by admin

आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सदरबन गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के अंदर जमकर मारपीट हुई है। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे भी चले हैं। इस मामले में एक पक्ष से एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल है। इस मामले की जानकारी होते ही जगदीशपुरा थाना पुलिस घटनास्थल सदरबन मौके पर पहुंची थी।

प्रारंभिक तौर पर हुई जांच पड़ताल के दौरान सामने आया है कि पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के बीच में झगड़ा हुआ है। जहां एक प्लॉट पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर पहले कहासुनी हुई और कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में घायल सभी लोगों को जगदीशपुरा पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा था। एसएसपी आगरा बबलू कुमार के दिशा निर्देश पर सभी बवाल और मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सदरबन गांव में हुए जमीनी विवाद को लेकर बवाल और मारपीट को लेकर ऐतिहातीन तौर पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है तो वहीं मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिशा निर्देश जारी करते हुए आरोपियों के घर पर पुलिस की दबिश जारी है। आगरा पुलिस का दावा है कि इस घटनाक्रम में शामिल जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

Related Articles