Home » महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

by admin

आगरा। लॉक डाउन के चलते लोग स्वेछा से रक्तदान भी नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण ब्लड बैंकों में रक्त की आपूर्ति बाधित हो रही है और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए भगवान महावीर जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजन श्री संघ की ओर से विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया जिसका शुभारंभ सांसद एसपी सिंह बघेल ने किया।

महावीर स्वामी की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर मदिया कटरा स्थित मानव सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक पर आयोजित रक्तदान शिविर में संघ के पदाधिकारियों ने जियो और जीने का संदेश देते हुए बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने वाले सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने संघ के इस प्रयास की सराहना की और कोरोना वायरस की महामारी रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस का जरूर पालन करने की बात कही।

संघ के पदाधिकारी विपिन कुमार जैन एवं राजीव जैन ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि भगवान महावीर स्वामी की जयंती के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत रक्तदान शिविर से की गई है, क्योंकि इस समय सभी जगह रक्त का अभाव है। ब्लड बैंकों में सभी प्रकार के रक्त की आपूर्ति होने से उन गरीब असहाय व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है जो रक्त की कमी से मृत्यु के मुंह में चले जाते हैं।

मानव सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी के हाथों को सैनिटाइज कराया गया और फिर रक्तदान करने की अनुमति दी गयी। ब्लड बैंक के निदेशक ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान रक्त की आपूर्ति बाधित हुई थी लेकिन कैंसर और डायलिसिस कराने वाले मरीजों को रक्त की आपूर्ति करना जरूरी है नहीं तो रक्त के अभाव में उनकी मृत्यु हो सकती है। आज जैन समाज ने रक्तदान करके सराहनीय कार्य किया है।

Related Articles