Home » दो दिन से भूखे-प्यासे मजदूरों की कांग्रेसियों ने की मदद, काम से भगाने वाले मालिक के ख़िलाफ़ कार्यवाई की मांग

दो दिन से भूखे-प्यासे मजदूरों की कांग्रेसियों ने की मदद, काम से भगाने वाले मालिक के ख़िलाफ़ कार्यवाई की मांग

by admin

आगरा। दो दिन से भूखे प्यासे भटक रहे मजदूरों की सूचना मिली तो कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित एक समाजसेवी संस्था के साथ फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के शालू बाई गांव के बाहर सड़क किनारे जंगल में मदद के लिए पहुंच गयीं। जिला अध्यक्ष ने समाजसेवी संस्था के साथ मिलकर इन सभी मजदूरों को भोजन कराया और नवजात शिशुओं को दूध की व्यवस्था कराई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पुलिस व प्रशासन से इन मजदूरों को उनके घर मध्यप्रदेश पहुँचाने की मांग की।

मजदूरों ने बताया कि वो शिवपुरी मध्यप्रदेश के रहने वाले है। एक महीने पहले खेतों में काम करने के लिए एक मालिक उन्हें यहाँ लाया था। खेतों में काम कराया लेकिन लॉक डाउन के बाद इन मजदूरों को काम कराने के लिए लाने वाले मालिक ने कोरोना कर डर से सभी को अपने घर से निकाल दिया। ऐसे लगभग 35 लोग है जिनमें छोटे बच्चे और महिलाएं शामिल है। बेरहम मालिक ने घर से निकाल देने के बाद भी मजदूरी नहीं दी।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने बताया कि इन मजदूरों की सूचना उन्हें पार्टी कार्यकर्ता होतम सिंह निषाद द्वारा सूचना दी कि कुछ मजदूर सड़क किनारे जंगल मे अपने परिवार के साथ भूखे प्यासे बैठे हुए हैं। सूचना मिलती ही वो जैतपुर ब्लॉक मैं काम कर रही ‘मेक ए डिफरेंस’ संस्था के साथ मौके पर पहुँची। सभी को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए संस्था के नरेंद्र सिंह भारतीय व प्रशांत सिंह राजपूत के साथ मिलकर सभी मजदूरों को भोजन खिलाया और छोटे छोटे बच्चों के लिए दूध का इंतजाम किया।

सभी मजदूर शिवपुरी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। इसलिए प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद और उप जिलाधिकारी फतेहाबाद इन्हें इनके घर पहुँचाने के लिए वार्ता की। दोनों ही अधिकारियों ने लॉक डाउन का हवाला देते हुए कहा कि जो मालिक इन्हें लेकर आया वो इनके रहने व खानपान की व्यवस्था करे नही तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन के दौरान नर सेवा- नारायण सेवा अभियान को जारी रखते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने दिहाड़ी मजदूर एवं गरीब लोगों के पास पहुँच कर आटे व आलू के पैकेट वितरित किए। कांग्रेस जनों ने आज गुंबट, नाहर गंज, शहीद नगर, नेहरू एंक्लेव, सुंदर पाड़ा, नगला छाऊआ, बारह खंभा, नगला गरीब दास में खाद्य सामग्री का वितरण किया।

Related Articles