Home » बल्केश्वर में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, 61 लोगों ने किया रक्तदान

बल्केश्वर में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, 61 लोगों ने किया रक्तदान

by admin
Blood donation camp organized in Balkeshwar, 61 people donated blood

आगरा। बल्केश्वर के यमुना किनारा स्थित सकारात्मक भवन में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 61लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में शिक्षाविद, पुलिस अधिकारी, समाजसेवी व महिलाएं भी शामिल रहीं। सकारात्मक फाउंडेशन, लोकहितम ब्लड बैंक, अग्रबंधु समन्वय समिति, हरी बोल सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर के मुख्य अतिथि आगरा विकास प्राधिकरण के सदस्य व भाजपा की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शिवशंकर शर्मा थे। उन्होंने व सेंट एंड्रूज स्कूल ग्रुप के सीएमडी डा. गिरधर शर्मा, साहित्यसेवी आदर्श नंदन गुप्ता, पार्षद अमित ग्वाला, महेश निषाद, ममता सिंघल ने दीप जला कर शिविर का शुभारंभ किया।

शिव शंकर शर्मा ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि युवा पीढ़ी को ही नहीं, 60 वर्ष तक के हर वर्ग के लोगों के रक्तदान करना चाहिए। डा. गिरधर शर्मा ने बताया कि उनका आज 25 वां रक्तदान है। युवा पीढ़ी को साल में कम से कम तीन बार रक्तदान करना चाहिए। शिविर का संयोजन समाजसेवी चंद्रेश गर्ग ने किया।

रक्तदान करने वाले प्रमुख जनों में डा.गिरधर शर्मा, समाजसेवी केशव अग्रवाल व थाना कमला नगर के एसएचओ इंस्पेक्टर उत्तम चंद पटेल व अन्य प्रमुख थे। शिविर में भोलानाथ अग्रवाल, वीके अग्रवाल, पार्षद सविता अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, आशा अग्रवाल, चंद्रभान कहरवार, महेश ग्वाला, कुमकुम उपाध्याय आदि मौजूद रहे। इस मौके पर समाजसेवी चंद्रेश गर्ग को उनके जन्मदिन पर बधाइयां दी गईं।

Related Articles