Home » संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसद ने पहनी टोपी – ‘करो ना हैंडशेक, करो नमस्ते’

संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसद ने पहनी टोपी – ‘करो ना हैंडशेक, करो नमस्ते’

by admin

दिल्ली। फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजकुमार चाहर मंगलवार को एक खास अंदाज में संसदीय दल की बैठक में भाग लेने के लिए पहुँचे। उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए एक खास टोपी पहनी जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस टोपी पर दोनों तरफ लिखा था- करो ना हैंडशेक, करो नमस्ते।

बताते चलें कि संक्रामित कोरोना रोगी से हाथ मिलाने से भी यह बीमारी फैल रही है, इसलिए सभी लोग हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते करने पर जोर दे रहे है। सांसद राजकुमार चाहर भी इस टोपी के माध्यम से भारतीय संस्कृति को अपना कर हाथ जोड़कर नमस्ते करने की अपील कर रहे है।

इस टोपी के बारे में राजकुमार चाहर ने कहा कि मैंने यह टोपी कोरोना वायरस पर जागरुकता को लेकर पहनी है। उन्होंने यह भी कहा कि जागरुकता के लिए सभी को ऐसी टोपी पहननी चाहिए, ताकि एक संदेश लोगों में जाए। उन्होंने कहा, हाथ मिलाने से कोरोना वायरस फैलने का डर रहता है, इसलिए नमस्ते करके ही इस समय अभिवादन करना चाहिए।

सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि आज मैं संसदीय दल की बैठक में भी इस टोपी को पहन कर गया था और काफी सांसदों और नेताओं ने इस टोपी की चर्चा की। इस टोपी को पहनने का उद्देश्य सिर्फ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना है।

Related Articles