Home » भाजपा सरकार ने किया पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर – दुष्यंत शर्मा

भाजपा सरकार ने किया पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर – दुष्यंत शर्मा

by admin

आगरा। देश में पंचायती राज व्यवस्था लागू किए जाने की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेस की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेसी नेताओं ने पंचायती राज को कांग्रेस की दूरदर्शिता का नतीजा माना और कहा कि जिस तरह से 80% भारत ग्रामीण क्षेत्र में बसता है तो ऐसे में गांव के लोगों को ही समानांतर सत्ता देना बहुत आवश्यक था लेकिन वर्तमान सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करते हुए यहां पर भी ब्यूरोक्रेसी को हावी कर दिया और वहां के विकास की गति रुक गई ।

कांग्रेस कार्यवाहक शहर अध्यक्ष हाजी जमीरुद्दीन कुरैशी ने कहा कि गांव के विकास के लिए पंचायती राज व्यवस्था लागू करना आवश्यक था। जिसको कांग्रेस ने समझा और इसे लागू किया। उसी का नतीजा है कि आज गांव में भी तेजी से विकास हो रहा है। इस बैठक के दौरान 29 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को सफल बनाए जाने पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान वक्ताओं ने आगरा से एक या दो बसों में भरकर इस धरने में शामिल होने की बात रखी।

पार्टी के जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा वह कार्यवाहक शहर अध्यक्ष हाजी जमीन का कहना था की इस रैली के माध्यम से राहुल गांधी केंद्र की सरकार को सीधी चुनौती तो दे ही रहे हैं बल्कि आगामी 2019 के लिए कांग्रेस का खाका भी तैयार कर रही हैं। लिहाजा इस रैली में भारी संख्या में कांग्रेसी एकजुट होगा।

बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने कांग्रेस की नीतियों को गांव गांव तक ले जाने की बात कही तो वही भाजपा पर वादाखिलाफी करने और झूठे व लुभावने वादे करने का आरोप भी लगाया। पार्टी नेताओं का कहना था कि अब गांव गांव जाकर भाजपा की असलियत बताएंगे और कांग्रेस के लिए जनाधार खड़ा करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment