
आगरा। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 127 वीं जयंती को भारतीय जनता पार्टी ने समरसता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर BJP बाबा साहब की 127 वी जयंती को पूरे देश में समरसता दिवस के रूप में मना रही है।
समरसता दिवस के रूप में मनाने वाली BJP बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 127 जयंती पर अनेकों कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर बीजेपी नेताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में एससी के चेयरमैन डॉ रामशंकर कठेरिया, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश के अलावा भाजपा के पदाधिकारियों के अलावा बूथ स्तर मंडल स्तर के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
बीजेपी नेताओं का कहना था कि बाबा साहब ने दलितों के उत्थान और देश के विकास के लिए जो कार्य किया है वह भूतो ना भविष्यति है। इस दौरान गोष्ठी में बीजेपी नेताओं ने युवाओं को बाबा साहब के द्वारा किए गए कार्यों को उनके सामने रखा। उनके पद चिन्हों पर चलने का भी संकल्प लिया गया।
Be the first to comment