Home » स्मार्ट प्रीपेड मीटर पाने वाला पहला राज्य बना बिहार, उपभोक्ता खुद कर सकेगा रिचार्ज

स्मार्ट प्रीपेड मीटर पाने वाला पहला राज्य बना बिहार, उपभोक्ता खुद कर सकेगा रिचार्ज

by admin
Bihar becomes first state to get smart prepaid meter, consumers can recharge themselves

स्मार्ट प्रीपेड मीटर की सुविधा पाने वाला पहला राज्य बिहार बन चुका है।एक महीने में कितनी और किस दिन बिजली खपत हुई, इस बात का पूरा ब्योरा प्राप्त होगा। कंपनी की ओर से मिलने वाली इस सुविधा के कारण उन सभी लोगों को लाभ मिलेगा जो सरकारी या गैर सरकारी सेवाओं में लिप्त हैं। इसके साथ ही उन लोगों को भी लाभ होगा जो कार्यरत संस्थान या विभागों से बिजली बिल की प्रतिपूर्ति लेते हैं।

राज्य के सभी डेढ़ करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को क्रमवार तरीके से स्मार्ट प्री-पेड मीटर दिए जाने वाले हैं। बता दें अभी पटना के दर्जनभर मोहल्लों सहित राज्य के दो दर्जन शहरों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर फ्री लगाए जा रहे हैं। वहीं कंपनी ने अनुरोध किया है कि मीटर लगाते समय अपना मोबाइल नंबर और मौजूदा ई-मेल आईडी जरूर दें, जिससे उन्हें बिल भेजा जा सके। हालांकि ईमेल आईडी देना वैकल्पिक है। अलावा इसके जिनके पास स्मार्ट मोबाइल होगा, वे यह सुविधा ऐप और बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप के माध्यम से अपने मोबाइल पर बिल की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। हर महीने के पहले हफ्ते में ही लोगों को उनका बिल मिल जाया करेगा, लेकिन जो उपभोक्ता मोबाइल फ्रेंडली नहीं होंगे, वे चाहें तो पास के बिजली कंपनी कार्यालय जाकर बिल प्राप्त कर सकते हैं। मीटर के विषय में पूरी जानकारी देने के लिए कंपनी द्वारा पैम्फलेट जारी किए जा रहे हैं।

कंपनी द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बढ़ावा देने के लिए तीन फीसदी छूट देने का भी निर्णय लिया गया है। महीना समाप्त होने के बाद अगले महीने के बिल में तीन फीसदी छूट की राशि ऑटोमेटिक प्रीपेड मीटर में जुड़ जाएगी। आपको बता दें कि यह सुविधा अगले वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल 2021 से उपभोक्ताओं को प्राप्त होगी। मीटर में पैसा जैसे ही खत्म होगा तो 1 दिन का समय मिलेगा इसके बाद खुद सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे के बीच लाइट कट जाएगी। जैसे ही मीटर रिचार्ज करा दिया जाएगा लाइट खुद ब खुद आ जाएगी।

बताया जा रहा है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद कंपनी को मुनाफा हो रहा है।समस्तीपुर के दलसिंहसराय में स्मार्ट मीटर लगने के पहले मात्र 22 लाख की आमदनी होती थी, लेकिन जैसे ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गए तो उतने ही उपभोक्ताओं से 97 लाख की राजस्व वसूली हुई, जो रिकॉर्ड है। कंपनी को भरोसा है कि अगर पूरे बिहार में मीटर लग जाए तो घाटे में चल रही बिजली कंपनी भी मुनाफे में आएगी, जिससे भविष्य में लोगों को और सस्ती बिजली दी जा सकेगी।

अब आप जानना चाहेंगे कि इससे उपभोक्ताओं को क्या लाभ होगा। सबसे पहली बात कि बिजली बिल की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिल जाएगा। दूसरी बात यह कि बिल जमा करने से छुटकारा मिलेगा। मीटर बंद और चालू करने की सुविधा उपभोक्ता के हाथ में होगी। जिस हिसाब से बिजली की खपत होगी उसी हिसाब से रिचार्ज करवाना पड़ेगा। देखा जाए तो यह प्रीपेड मीटर मोबाइल के माध्यम से चलेगा।

Related Articles