कोरोना महामारी को रोकने के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन तैयार कर रही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित नए प्लांट में गुरुवार को आग लग गई। मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था लेकिन अभी इस प्लांट में वैक्सीन का उत्पादन नहीं शुरू हो पाया है। फायर ऑफिसर के मुताबिक, प्लांट में चार लोग फंसे थे, सभी को बचा लिया गया है।
पुणे के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आग मंजरी प्लांट में लगी है। मंजरी के इस प्लांट में कोविशिल्ड के प्रोडक्शन के लिए मशीनरी लगाने का काम शुरू था। वैक्सीन का उत्पादन वहां पर अभी नहीं शुरू हुआ था लेकिन बाद में इसे शुरू करने की तैयारी चल रही थी।
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि चिंता और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद। अब तक की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8