Home » बड़ी ख़बर : कोविशिल्ड वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट के प्लांट में लगी आग

बड़ी ख़बर : कोविशिल्ड वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट के प्लांट में लगी आग

by admin
Big news: fire in the serum institute's plant that makes the covicield vaccine

कोरोना महामारी को रोकने के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन तैयार कर रही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित नए प्लांट में गुरुवार को आग लग गई। मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था लेकिन अभी इस प्लांट में वैक्सीन का उत्पादन नहीं शुरू हो पाया है। फायर ऑफिसर के मुताबिक, प्लांट में चार लोग फंसे थे, सभी को बचा लिया गया है।

पुणे के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आग मंजरी प्लांट में लगी है। मंजरी के इस प्लांट में कोविशिल्ड के प्रोडक्शन के लिए मशीनरी लगाने का काम शुरू था। वैक्सीन का उत्पादन वहां पर अभी नहीं शुरू हुआ था लेकिन बाद में इसे शुरू करने की तैयारी चल रही थी।

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि चिंता और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद। अब तक की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles