Agra. आगरा में कोरोना वायरस बेकाबू हो रहा है। प्रतिदिन बढ़ते कोरोना वायरस के मामले अब लोगों को डराने लगे हैं। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आगरा में सोमवार से भले ही नाईट कर्फ्यू लग गया हो लेकिन बुधवार को कोरोना के जो आंकड़े सामने आए उसने सभी के होश उड़ा दिए। बुधवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या ने दोहरा शतक जड़ दिया। बुधवार को आगरा में कोरोना के 242 नए मरीज मिले है। इन नए ताजा आंकड़ों के बाद अब आगरा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1070 पहुंच गई है। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12041 हो गई है। वहीं अब तक 10788 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। आगरा में अब तक 183 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं रिकवरी रेट घटकर 89.59 फीसदी हुई है। जनपद में 670436 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर की जद में आम व्यक्ति तेजी के साथ आ रहा है उसकी बेफिक्री कोरोनावायरस की गाइडलाइन का पालन ना करना, मास्क ना लगाना, 2 गज की दूरी का पालन ना करना ही कोरोनावायरस की लहर को तेजी के साथ आगे बढ़ा रही हैं। कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन और भी ज्यादा घातक साबित हो रहा है। वायरस का नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है। पिछले कुछ दिनों में संक्रमण की रफ्तार दोगुनी हो गई है। जहां तीन दिन पहले 24 मिनट में एक मरीज मिल रहा था, वहीं अब हर 12 मिनट में एक मरीज मिल रहा है।
कोरोना की दूसरी चैन को रोकने के लिए ही अब जिला प्रशासन की ओर से नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है, साथ ही पुलिस व प्रशासन के लोग आम जनमानस से अपील भी कर रहे हैं कि वह कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें और मास्क लगाकर ही घर से निकले।