Home » बड़ी खबर :कबड्डी मैच के दौरान तेलंगाना के सूर्यापेट में हादसा, 15 सौ लोगों पर टूट कर गिरी गैलरी

बड़ी खबर :कबड्डी मैच के दौरान तेलंगाना के सूर्यापेट में हादसा, 15 सौ लोगों पर टूट कर गिरी गैलरी

by admin
Big news: Accident at Suryapet in Telangana, 15 hundred people collapsed during kabaddi match

तेलंगाना के सूर्यापेट (Suryapet) में सोमवार को तेलंगना कबड्डी एसोसिएशन की ओर से कबड्डी मैच का आयोजन किया गया था। जहां इस कबड्डी मैच के दौरान भीषण हादसा हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक, लकड़ी के तख्तों से बनी एक गैलरी गिरने के चलते तमाम लोग घायल हो गए।बता दें सूर्यापेट के इस मैदान में तीन गैलरियां बनाई गईं थीं। हर गैलरी में करीब 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। इस कबड्डी मैदान में करीब 15000 दर्शकों को बैठाने की व्यवस्था की गई थी। देश के अलग-अलग 29 राज्यों से कब्बड्डी के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने के लिए यहां आए हुए हैं।

इस भीषण हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं।हालांकि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 47 वें राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी मैच को यहां देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा था लेकिन अचानक लकड़ी से बनी गैलरी टूट कर गिर पड़ी, जिसके चलते अफरा तफरी मच गई। कुछ लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है जिसके चलते उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए हैदराबाद रैफर किया गया है।

वहीं सूर्यापेट जिले के एसपी ने कहा कि अभी तक कोई मौत की सूचना नहीं मिली है। जबकि घायलों का इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया कमजोर लकड़ी और दूसरे मटेरियल से बने ढांचे की वजह से यह भीषण हादसा घटित हुआ है। लेकिन अभी घटना का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।  हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लकड़ी से बनी गैलरी पर बैठे हुए कई दर्शक देखे जा सकते हैं। अचानक गैलरी के टूटने से दर्शक भी नीचे गिर गए।

गौरतलब है कि यह इवेंट तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया था और इसे 25 मार्च तक चलना है।

Related Articles