Agra. आगरा में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैल रहा है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग भी तेजी के साथ करा रहा है लेकिन इस बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। रविवार को शहर के साईं की तकिया के पास रोजगार कार्यालय में स्थित कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच केंद्र के बाहर संदिग्ध मरीजों के सैंपल फुटपाथ पर पड़े मिले। फुटपाथ पर कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच के सेंपल पड़े होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को खबर हुई तो जमीन पर पड़े सैंपल को उठाकर ले गए।
कोरोना की पहली लहर में ही रोजगार कार्यालय में कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच केंद्र स्थापित किया गया था। यहां हर रोज सैकड़ों सैंपल लिए जाते हैं। रविवार को लोगों ने कोविड जांच केंद्र के बाहर फुटपाथ पर सैंपल पड़े देख तो हैरान रह गए। लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिए।
उधर, इस संबंध में जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल का कहना है कि पूरे मामले की जांच करा रहा हूं। यह बड़ी लापरवाही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।