Home » शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों के टूटे सपने

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों के टूटे सपने

by admin
Big fall in stock market, broken dreams of investors

सोमवार का दिन शेयर बाजार के लिए ‘ब्लैक मंडे’ साबित हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली। स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1023.63 अंक टूटकर 57,621.1बंद हुआ। इससे निवेशकों को तीन लाख करोड़ का घाटा हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 1023.63 अंक यानी 1.75% टूटकर 57,621.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 302.70 अंकों यानी 1.73% की गिरावट के साथ 17,213.60 बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 5 स्टॉक बढ़त में जबकि 25 गिरावट में बंद हुए। बीएसई पर आज सबसे अधिक HDFC बैंक के शेयर में 3.65 फीसदी की गिरावट है, इसके बाद एलटी, बजाज फाइनेंस के शेयरों में 3 फीसदी की बड़ी गिरावट रही। उधर, निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स में गिरावट रही।

बता दें कि पिछले तीन कारोबारी दिनों की गिरावट से निवेशकों को करीब 6.7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बीएसई के सभी सूचीबद्ध शेयरों का बाजार मूल्य 2 फरवरी को 270 करोड़ रुपये के मुकाबले आज गिरकर 264 लाख करोड़ रुपये हो गया। सिर्फ आज की बात करें तो निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।

Related Articles