Agra. मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti Campaign) के तहत बैकुंठी देवी गर्ल्स कॉलेज (Baikunthi Devi Girls College) की बीए फाइनल (BA Final) की छात्रा निदा बानो (Nida Bano) ने रकाबगंज थाने की कमान संभाली। निदा बानो ने सुबह थाना प्रभारी रकाबगंज (SHO Rkabganj) का पदभार संभाला। थाना प्रभारी रकाबगंज का पदभार संभालते ही निदा बानो अपनी इस जिम्मेदारी को ईमानदारी (Honestly) से निभाने में जुट गई। एक दिन की SHO के रुप मे सबसे पहले उन्होंने बंदी ग्रह, अपराध रजिस्टर, एफआईआर, एनसीआर रजिस्टर और मालखाना का निरीक्षण किया। उसके बाद निदा बानो रकाबगंज SHO की गाड़ी से सड़कों पर निकली। कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के बीच बिना मास्क सड़को पर घूमने और वाहन चलाने वालों के चालान किये।
इसके बाद निदा बैंक (Bank) पहुचीं और बैंक में सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने वालो को समझाया और उनसे सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कराया। इसके साथ ही उन्होंने बैंक का भी निरीक्षण (Inspection) किया और बैंक अधिकारियों से बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य कराए जाने हैं की बात कही।
एसएचओ के रूप में निदा बानो ने थाने पर लोगों की शिकायतों (Complaint) को भी सुना और उनका निदान भी कराया, साथ ही अधीनस्थों को पीड़ितों से सुगम व्यवहार रखने के बारे में भी समझाया जिससे पुलिस की छवि धूमिल ना हो।
मीडिया (Media) से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक दिन की थानेदार बनकर कर वह काफी उत्साहित हैं। इससे उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली को देखने और समझने का मौका मिला है। उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को भी धन्यवाद किया जिन्होंने इस मिशन शक्ति को आधी आबादी के लिए शुरू किया। इससे महिलाओ के अंदर का डर बाहर आयेगा और सेल्फ कॉनफिडेंस (Self Confidence) फील करेंगी। इसी तरह से और सबको आगे आना चाहिए और अपने देश (Nation) को सेवा करना चाहिए।