Home » मलिन बस्तियों में शिविर लगाकर सरकारी सुविधाओं-योजनाओं के प्रति किया जा रहा है जागरूक

मलिन बस्तियों में शिविर लगाकर सरकारी सुविधाओं-योजनाओं के प्रति किया जा रहा है जागरूक

by admin
Awareness is being made about government facilities-schemes by setting up camps in slums

आगरा। ताजनगरी में मलिन बस्तियों की सूरत बदलने के लिए ‘उड़ान’ द्वारा योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत आयोजित कैंप में लोगों को स्वास्थ्य संबधी मुद्दों सहित शासन की अन्य योजनाओं के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में नरीपुरा क्षेत्र के राधे वाली गली पर डॉ शेफाली कटियार ने कैंप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और 6 माह की उम्र पूरे कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन किया।

डॉ. शेफाली कटियार ने बताया कि मलिन बस्तियों में लगाए जा रहे इन विशेष शिविरों में क्षेत्रीय निवासियों को खाद एवं रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया, श्रम विभाग, नगर निगम की टीम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा और एएनएम द्वारा साफ-सफाई और स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाए गए। इसके साथ ही कैंप में कोरोना वैक्सीनेशन भी किया गया।

उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की मलिन बस्तियों में कई विभागों द्वारा विशेष स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य लोगों तक विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है। किशोरियों और गर्भवती व बच्चों का वजन लिया गया। गर्भवती महिलाओं प्रतिदिन आयरन की गोली खाने की जानकारी दी गई। उन्हें अतिरिक्त आहार खाने व दिन में दो घंटे आराम करने की भी सलाह दी गई।

इस मौके पर रविंद्र, सौरभ, संगीता, संजय, इसराज, नितेश कुशवाह एवं समस्त विभागों का स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles