Home » वॉटर वर्क्स चौराहा पर बम धमाके, अफरातफरी और बचाव कार्यों के साथ हुई मॉकड्रिल

वॉटर वर्क्स चौराहा पर बम धमाके, अफरातफरी और बचाव कार्यों के साथ हुई मॉकड्रिल

by admin
Mock drill with bomb blast, chaos and rescue operations at Water Works intersection

आगरा। बम धमाकों से गूंजा वाटरवर्क्स चौराहा, अफरातफरी के बीच बचाव कार्य में लगे लोग। बिल्डिंग में फसे लोगों को कंधे पर रख कर निकलते हुए बचाव दल की टीम। वाटरवर्क्स पर राहगीरों को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मौका था आपदा प्रबंधन की मॉकड्रिल का। नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की 59वीं वर्षगांठ के अवसर पर नागरिक सुरक्षा प्रभाग कमला नगर और लायंस क्लब फ्रेंड्स महान के सयुंक्त तत्वावधान में रविवार को वाटरवर्क्स जीवनी मंडी रोड पर आपदा प्रबंधन की मॉकड्रिल का आयोजन चीफ वार्डेन जी. डी. शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।

डिप्टी चीफ वार्डेन अनिल कुमार गर्ग ने कहा कि शहर में बार-बार भूकम्प के झटके देखें व सुने जाते हैं। जिस दिन 6.5 रेक्टीयर से अधिक तेजी पर भूकंप आएगा, उस दिन बहुमंजिला इमारते धराशायी हो जायेंगी और जानमाल की ऐसी क्षति होगी जिसकी भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल होगा। केवल जागरूक इंसान ही अपना व अपने सगे सम्बन्धियों का बचाव कर पायेगा।

Mock drill with bomb blast, chaos and rescue operations at Water Works intersection

सहायक उपनियंत्रक संगीता त्रिपाठी ने बताया कि मॉकड्रिल में संभावित खतरे से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारियों को परखते हैं। इस दौरान हुई त्रुटियों को सुधारा जाता है। इस प्रक्रिया में अंतर विभागीय एवं विभिन्न बचाव टीमों के मध्य समन्वय एवं मानक संचालन प्रक्रियाओं को धरातल पर परखा गया। मॉकड्रिल में पीडित व आहतों को निकालने के तरीके बताये। गैस व धुंए की स्थिति में बेहोश आहतों को स्वयं निकालकर दिखाया। इस प्रकार मॉकड्रिल पूरी तरह सफल रहा।

इस दौरान लायंस क्लब फ्रेंड्स महान अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, सचिव अतुल बंसल, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, शिवम् शाक्य, पूजा श्रीवास्तव, विवेक कुमार, विपिन परमार, देवकी नंदन, बंसी माथुर, अभिषेक राज, अनिशा, नेहा, शिवानी, मानसी, काजल, परिना, आरती, रूबी, अनंत, अभिनय आदि मौजूद रहे।

Related Articles