आगरा। आगरा के थाना बरहन में सोमवार को एक ऐसा मामला देखने को मिला जो कि हर ओर चर्चा का विषय बना हुआ है। बेटी का जन्म होने पर बरहन में मिठाई की जगह घर-घर मास्क बांटे गए और कोरोना वायरस को लेकर घर में रहने की अपील की गयी। लॉकडाउन के मचलते यह अनोखा संदेश बरहन में दिया गया।
जानकारी के मुताबिक एत्मादपुर विधानसभा के कस्बा बरहन निवासी वीरेंद्र कुमार जैन के घर रविवार को नन्ही परी का आगमन आगरा के निजी अस्पताल में हुआ। नन्ही परी के आगमन पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, लेकिन परिवार इस खुशी का इजहार दूसरों के साथ न कर सका क्योंकि देश इस समय संकट में है। लॉक डाउन के चलते बाजार में मिठाई अत्याधिक की दुकानें बंद चल रही हैं।
खुशी जाहिर करने के लिए समाजसेवी वीरेंद्र जैन ने कस्बा बरहन के खेड़ा मोहल्ला अशोक नगर मुख्य मार्केट में 300 मास्क का वितरण किया। साथ ही को कोरोना वायरस महामारी को लेकर लोगों से घर में रहने की अपील की।
वहीं बच्ची के पिता लकी जैन ने बताया कि उनको बेटी आगवन की बेहद खुशी है। लेकिन यह खुशी मनाने का समय नहीं क्योंकि देश महामारी से जूझ रहा है। इसलिए मिठाई की जगह लोगों के बचाव के लिए मास्क वितरण का निर्णय लिया है।