आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बढ़ते कोरोना मामले पर लगाम लगाने के लिए सैंपल की संख्या बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। अभी प्रतिदिन सिर्फ 45 सैंपल की ही जांच हो रही है। इसकी संख्या को और अधिक बढ़ाने के लिए सीएम योगी के निर्देश पर एसएन मेडिकल कॉलेज में एक और मशीन लगाए जाने के साथ साथ जालमा कुष्ठ एवं अन्य माइक्रो बैक्टीरियल रोग संस्थान की माइक्रो बायोलॉजी लैब में भी कोरोना की जांच शुरू होने जा रही है।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में कोरोना की जांच के लिए लैब की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ प्रतिदिन जांच किए जाने सैंपल की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं। इस पर चर्चा करते हुए आगरा एसएन के प्राचार्य डॉक्टर जी के अनेजा ने बताया कि अभी एसएन में 45 सैंपल की जांच की जा रही है जिसे बढ़ाकर 100 किया जाएगा। इसके लिए यहां पर एक और मशीन लाई जाएगी। इसके अलावा जालमा कुष्ठ एवं अन्य माइक्रो बैक्टीरियल रोग संस्थान की माइक्रोबायोलॉजी लैब में भी सैंपल की जांच की जाएगी जिसके बाद प्रतिदिन हम 200 से अधिक सैंपल की जांच कर सकेंगे।
वहीं दूसरी ओर ऑपरेशन कोरोना के लिए केजीएमयू लखनऊ की 2 सदस्य टीम आगरा पहुंच चुकी है। शनिवार सुबह से टीम ने एसएन में संक्रमण फैलने के कारण, इलाज के इंतजाम, जांच और रोकथाम के इंतजामात का निरीक्षण किया है। टीम ये भी पड़ताल कर रही है कि कोरोनावायरस मरीजों की संख्या क्यों लगातार बढ़ रही है, साथ ही एसएन के जूनियर डॉक्टर वार्ड बॉय कैसे संक्रमित हो रहे हैं।