आगरा। कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। सोमवार सुबह आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस का संदिग्ध व्यक्ति मिला, वह थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान पकड़ में आया। बताया जाता है कि संदिग्ध बिहार के मीरगंज का रहने वाला है जो पंजाब मेल के पैंट्री कार में काम करता है। तबीयत बिगड़ने पर वो ट्रेन से उतरा और जैसे ही उसने थर्मल स्क्रीनिंग कराई उसका टेंपरेचर बढ़ा हुआ मिला। पूछताछ पर पता चला उसे खांसी जुकाम की शिकायत है। इसके अलावा उल्टियां भी हुई है। तत्काल ही विशेष टीम कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्ति को एंबुलेंस में बैठा कर जिला अस्पताल ले गयी और अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उसे रखा गया है।
आपको बताते चले कि रेलवे मंत्रालय ने सभी ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है लेकिन बीच रास्ते में चलने वाली ट्रेन है जो स्टेशन पर पहुंच रही है उन ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीन कराई जा रही है। इसी दौरान पंजाब मेल एक्सप्रेस में पैंट्री कार में काम करने वाले एक व्यक्ति की जांच की गयी तो उसे कोरोना वायरस संदिग्ध पाया गया जिसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। वहीं दूसरी ओर यह सवाल सोचनीय बन गया है कि अगर पंजाब मेल एक्सप्रेस की पेंट्री कार में काम करने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो रेल प्रशासन की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जाएंगी, क्योंकि पैंट्री कार में काम करने वाला व्यक्ति पूरी ट्रेन के अंदर घूमता है।
फिलहाल कोरोनावायरस को लेकर रेलवे के अधिकारी और अधीनस्थ सतर्क नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे के लिए आगरा कैंट स्टेशन पर तैनात है और जीआरपी व आरपीएफ की चेकिंग टीम के साथ आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीन की जा रही है।