Home » कार से आये पशु चोरों ने घर से नगदी-बकरी चुराई, चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद

कार से आये पशु चोरों ने घर से नगदी-बकरी चुराई, चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद

by admin
Animal thieves who came from the car stole cash and goat from the house, the theft was caught on CCTV

Agra. आगरा जिले में पशु चोर भी अब पूरी तरीके से सक्रिय हो गए हैं इन्होंने अपनी चोरी का तरीका भी पूरी तरीके से बदल दिया है। किसी को शक न हो इसके लिए अब यह चोर गाड़ियों में आते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं। ताजा मामला फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र का है। यहां पर कार सवार पशु चोर बकरियों को चुराकर ले गए लेकिन बकरियों को चोरी करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने इस घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी है और सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है जिससे इन चोरों को पकड़ा जा सके।

सीसीटीवी में कैद हुए बकरी चोर

पूरा मामला थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गौरा पाड़ा का है। बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने पीड़ित हेतम सिंह के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने घर से नकदी चुराई और घर के के बाहर बंधी हुई बकरियों को भी चुरा कर ले गए। यह पूरी घटना पार्टी में लगी एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस सीसीटीवी में दो चोर बकरियों को खींचते हुए ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पास में खड़ी एक कार उनके पास पहुंचती है और यह चारों बकरियों को उस कार में डालकर ले जाते है।

शादी समारोह से लौटा था पीड़ित

पीड़ित हितम सिंह ने बताया कि बीती रात एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गया हुआ था। देर रात वह घर पर लौटा था और सो गया। तभी पीछे से अज्ञात चोर आए उसके घर में रखे ₹25000 की नकदी के साथ-साथ घर में बंधी हुई बकरियों को भी चुरा कर ले गए हैं। सुबह जब वह उठा तो बकरियों को न देख उसके होश उड़ गए। घर में देखा तो घर से नगदी भी गायब थी। इसकी सूचना उसने तुरंत मोहल्ले वालों को दी और फिर पुलिस को भी सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो चोरी की घटना एक सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। इस सीसीटीवी में बकरी चोर बकरियों को चुराते हुए ले जाते दिखाई दे रहे हैं।

अज्ञात चोरों तक पहुंचने में जुटी

घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तो वहीं पीड़ित ने भी इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस पीड़ित की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने पीड़ित को आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा।

Related Articles