Home » कैंट स्टेशन पर टीन शेड बदल रहा एक कर्मचारी ओएचई लाइन की चपेट में आया, हुई मौत

कैंट स्टेशन पर टीन शेड बदल रहा एक कर्मचारी ओएचई लाइन की चपेट में आया, हुई मौत

by admin

आगरा कैंट स्टेशन पर उस समय अफरा मच गई जब कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर टीन शेड बदलने का कार्य कर रहे एक प्राइवेट कर्मचारी ओएचई लाइन की चपेट में आ गया। ओएचई लाइन की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया। यह हादसा देखकर स्टेशन पर कोहराम मच गया। हर कोई युवक को बचाने के लिए दौड़ा तो इस सूचना के मिलते ही रेलवे अधिकारी आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने रेलवे कर्मचारियों की मदद से युवक को नीचे उतारा और उसे इलाज के लिए तुरंत एसएन हॉस्पिटल पहुँचवाया लेकिन तब तक उस युवक ने दम तोड़ दिया।

घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। बताया जाता है कि आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर टीन शेड बदलने का काम चल रहा था। मृतक संतोष पुत्र रामचरन उम्र 35 निवासी गड़ी रामसुख थाना इरादत ठेकेदार के अंडर में टिन शेड को बदलने के कार्य को अंजाम दे रहा था लेकिन इस पूरे कार्य में ठेकेदार और विभाग की लापरवाही देखने को मिली। ओएचई लाइन के समीप टीन शेड बदलने के कार्य के दौरान किसी भी तरह के हादसे से बचने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए और संतोष ओएचई लाइन की चपेट में आ गया। वह बुरी तरह से झुलस गया जिसकी एसएन अस्पताल में मौत हो गई।

इस हादसे की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन और कैंट स्टेशन के साथ-साथ एसएन अस्पताल पहुंच गए। इस घटना के बाद सभी का रो रो कर बुरा हाल है और लापरवाही के कारण संतोष की मौत होने की बात कह रहे हैं। मृतक के परिजनों ने लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस पूरे मामले को लेकर रेलवे अधिकारी और संबंधित ठेकेदार अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर विजय चक से वार्ता हुई। जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि कैंट स्टेशन पर टीन शेड बदलने के दौरान यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक केशव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है जिससे इस मामले में जिसकी भी लापरवाही हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।

Related Articles

Leave a Comment