Home » टाटा कंपनी के पैकेज में बेच रहे थे सादा नमक, ऐसे हुआ ख़ुलासा

टाटा कंपनी के पैकेज में बेच रहे थे सादा नमक, ऐसे हुआ ख़ुलासा

by admin

आगरा। सादा नमक को टाटा कंपनी का नमक बनाकर बेचने की सूचना पर टाटा साल्ट कंपनी के अधिकारी और क्षेत्रीय पुलिस ने थाना इरादत नगर क्षेत्र के गाव मुबारकपुर में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस छापामार कार्यवाही के दौरान टाटा साल्ट के इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर और क्षेत्रीय पुलिस ने भारी मात्रा में सादा नमक के साथ टाटा कंपनी के नाम की पॉलिथीन और पैकेजिंग मैटेरियल बरामद किया। इस पूरे कारोबार को देखकर टाटा साल्ट कंपनी के अधिकारियों के होश उड़ गए। टाटा साल्ट कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने इस पूरे कारोबार को चला रहे व्यक्ति को हिरासत में लिया और कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया।

टाटा साल्ट के इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर ने बताया कि काफी समय से यह शिकायतें मिल रही थी कि टाटा साल्ट कंपनी का नमक खराब निकल रहा है जिससे कंपनी की साख पर सवाल उठ रहे थे। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई तो इस कारोबार के तार आगरा से जुड़े हुए निकले। काफी समय से कंपनी की साख खराब करने में लगे और टाटा साल्ट कंपनी की पॉलिथीन छपवा कर उनमें सारा नमक भरकर बेचने वालों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर को लगाया गया। बाजार में इस नमक की सप्लाई कर रहे लोगों की रेकी की गई। काफी समय बाद सूचना मिली की इरादत नगर के मुबारकपुर गांव में नमक का अवैध कारोबार चल रहा है और इस नमक को टाटा साल्ट कंपनी के नाम से बेचा जा रहा है।

टाटा साल्ट के इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर का कहना है कि यह सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया और इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। इस छापामार कार्यवाही के दौरान करीब 120 किलो सादा नमक, टाटा साल्ट कंपनी की छपी हुई पैकेजिंग पॉलिथीन और पैकेजिंग मशीन व अन्य सामान बरामद किया गया है। क्षेत्रीय पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है।

आगरा शहर में प्रतिष्ठित कंपनियों की वस्तुओं के नाम पर नकली वस्तुओं को बेचने का कारोबार खूब फल फूल रहा है। टाटा कंपनी और क्षेत्रीय पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब लोगों को कंपनी का असली और बेहतर नमक मिल पाएगा।

Related Articles

Leave a Comment