Home » मध्य प्रदेश में भीषण हादसा: रैलिंग तोड़ 25 फुट नीचे नर्मदा नदी में गिरी बस, एक भी यात्री नहीं बचा

मध्य प्रदेश में भीषण हादसा: रैलिंग तोड़ 25 फुट नीचे नर्मदा नदी में गिरी बस, एक भी यात्री नहीं बचा

by admin
Horrific accident in Madhya Pradesh: Bus fell into Narmada river 25 feet below railing, not a single passenger survived

भोपाल। मध्य प्रदेश में पुल की रैलिंग तोड़ 25 फुट नीचे नर्मदा नदी में गिरी बस। एक भी यात्री नहीं बचा। सोमवार सुबह हुए हादसे से हाहाकार। पीएम ने जताया शोक।

हादसा मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में हुआ। एक बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी। बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की थी। सोमवार सुबह करीब पौने दस बजे का समय रहा होगा। खलघाट संजय सेतु पुल पर गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के लिए चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा। बस पुल पर लग रही रैलिंग को तोड़ते हुए 25 फुट नीचे नर्मदा नदी में जा गिरी।

बस में 13 यात्री सवार थे। जानकारी पर एनडीआरएफ की टीम के साथ ही इंदौर का पुलिस और प्रशासनिक अमला पहुंच गया। गोताखोरों ने तत्काल ही तलाशी अभियान चलाया। धामनोद व खलटाका पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। दोपहर दो बजे तक राहत एवं बचाव कार्य में यात्रियों के शव निकाले गए। एक भी यात्री जिंदा नहीं बचाया जा सका। 13 शवों को बाहर निकाल लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहत कार्य अभी जारी है। बस को क्रेन की मदद से निकाला गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया। वह लगातार अफसरों के संपर्क में हैं ।

पीएम ने जताया शोक
प्रधानमंत्री ने हादसे पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक परिवारों को चार लाख रुपये और महाराष्ट सरकार ने दस लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Comment