आगरा। संगममरमरी मोहब्बत की निशानी ताज़महल का दीदार करने के लिए सात समुंदर पार से लोग खिंचे चले आते है। ऐसा ही कुछ मंगलवार को भी देखने को मिला। अमेजॉन के सीईओ जैफ बेजोस अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुँचेे। अपनी प्रेमिका के साथ ताज़महल का दीदार कर जैफ बेजोस बेहद खुश नजर आये। इस दौरान जेफ हर कदम पर गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज का हाथ थामे रहे। करीब दो घंटे तक ताजमहल में रुके और संगमरमरी हुस्न को निहारते रहे।
बताते चलें कि अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस इन दिनों भारत दौरे पर आए हुए हैं। सोमवार को वो वाराणसी पहुंचे थे। वहां से चार्टर प्लेन से वो शाम को ताज के दीदार के लिए आगरा आ गए थे। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे वो ताजमहल पहुंचे। क्रीम कलर का सूट, नेवी ब्ल्यू शर्ट और काला चश्मा लगाए जेफ बेजोस के साथ लॉरेन सांचेज भी थीं। फोरकोर्ट से ताज का दीदार होते ही वो उसकी सुंदरता के मुरीद हो उठे।

अमेजन के सीईओ जैफ बेजोस और उनकी प्रेमिका ने ताजमहल के इतिहास की जानकारी ली। ताजमहल की नक्कासी और अद्भुत कला के वो मुरीद नजर आए और वाह ताज कहने से अपने आप को रोक नही पाए। ताजमहल भ्रमण के अनुभव को विजिटर बुक में भी साझा किया
इन पलों को यादगार बनाने के लिए जेफ बेजोस और उनकी प्रेमिका लॉरेन सांचेज ने स्मारक में वीडियो प्लेटफार्म और उद्यान में वाटर चैनल के आगे उन्होंने रूमानी अंदाज में अलग-अलग अंदाज में फोटो खिंचवाए। स्मारक में भ्रमण के दौरान जेफ, लॉरेन का हाथ थामे रहे। स्मारक को उन्होंने दुनिया की अनमोल धरोहर बताया। जेफ स्मारक में दो घंटे से अधिक समय तक रुके। इस दौरान उनकी टीम साथ रही। उनके बाउंसर्स सुरक्षा व्यवस्था संभाले रहे। दोपहर दो बजेे वे ताज परिसर से बाहर आए।